Lok Sabha Election: गाजियाबाद एक ऐसी सीट है, जहां से स्टार प्रत्याशी भी अपनी जमानत नहीं बचा पाते. साल 2014 के चुनाव में वीके सिंह को छोड़कर बाकी के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी, जिनमें राज बब्बर और शाजिया इल्मी का नाम भी शामिल था.
Trending Photos
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. देशभर में कई राज्यों के 88 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद की लोकसभा सीट शामिल है. ऐसे में अगर गौतम बुद्ध नगर की बात की जाए तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से डॉक्टर महेश शर्मा और इंडिया गठबंधन से महेंद्र सिंह नगर और बसपा से राजेंद्र सिंह सोलंकी चुनाव मैदान में है. वहीं गाजियाबाद से अतुल गर्गा और डॉली शर्मा मैदान में हैं.
प्रशासन ने की तैयारियां
मतदान के लिए के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान स्थलों पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है ताकि मतदान करने के बाद मतदाता अपनी सेल्फी ले सकें. साथ ही सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है. ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. नोएडा को VVIP सीट भी कहा जाता है. यहां से महेश शर्मा वर्तमान में सांसद सदस्य हैं. इनसे मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी के महेंद्र नागर और बहुजन समाज पार्टी के राजेंद्र सोलंकी मैदान में हैं.
पांच सीटें आती हैं
गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की पांच सीटें आती हैं. इनमें नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खुर्जा विधानसभा शामिल हैं. इस सीट से लगातार दो बार से महेश शर्मा सांसद सदस्य चुने जा चुके हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में महेश शर्मा को मंत्री पद का भी दायित्व मिला था. इस सीट पर लगातार प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा था. ऐसे में आज वोटिंग के दिन देखने वाली बात होगी कि मतदान किसके पक्ष में होता है.
ये भी पढें: कांग्रेस ने पूर्व सीएम मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव मैदान में इस यूथ नेता को उतारा
गाजियाबाद की सीट जहां स्टार्स की होती है जमानत जब्त
वहीं, दूसरी ओर गाजियाबाद में भी आज ही वोटिंग हो रही है. गाजियाबाद से जहां एक ओर भाजपा की ओर से अतुल गर्ग दम भर रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस के डॉली शर्मा मैदान में दमखम दिखा रही हैं. इस सीट से साल 2014 और 2019 में जीतकर वीके सिंह लोकसभा पहुंचे थे, लेकिन इस बार भाजपा ने अतुल गर्ग के रूप में दांव चला है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि भाजपा का ये दांव कितना सफल हो पाता है. क्योंकि गाजियाबाद एक ऐसी सीट है, जहां से स्टार प्रत्याशी भी अपनी जमानत नहीं बचा पाते. साल 2014 के चुनाव में वीके सिंह को छोड़कर बाकी के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी, जिनमें राज बब्बर और शाजिया इल्मी का नाम भी शामिल था. साल 2008 से अबतक गाजियाबाद सीट पर तीन चुनाव हुए इस तीन चुनावों में 44 प्रत्याशी मैदान में उतरे, लेकिन उनमें से 38 की जमानत जब्त हो चुकी है.