Farmers Protest: कल हरियाणा में किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च- गुरनाम सिंह चढूनी
Karnal News: आज प्रदेशभर में भारत बंद के आह्वान पर जगह-जगह किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. कहीं चक्का जाम किया तो कहीं रोडवेज की सेवाएं बाधित रही. इसी कड़ी में आज करना हाइवे के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों के बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे.
Farmer Protest Update: Karnal News: आज प्रदेशभर में भारत बंद के आह्वान पर जगह-जगह किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. कहीं चक्का जाम किया तो कहीं रोडवेज की सेवाएं बाधित रही. इसी कड़ी में आज करना हाइवे के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों के बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे. किसानों पर लाठी चार्ज, रबर बुलेट और बल प्रयोग करने पर नाराजगी जताई.
किसान आंदोलन के बीच एक बार फिर गुरनाम चढूनी ने जाहिर राजनीतिक प्रेम किया. किसानों से अपनी सरकार बनाने का आह्वान किया. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा मोदी के ग्राफ को कम करने वाले बयान से चढूनी ने किनारा किया. चढूनी ने कहा किसानों के मुद्दो को लेकर संघर्ष करेंगे.
ये भी पढ़ें: Protest: दादरी-दिल्ली रोड जाम, किसानों की मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान
चढूनी ने कहा दिल्ली बॉर्डर पर सरकार ने किसानों के लिए खतरनाक लेजर मशीन लगाई है. एक किलोमीटर दूर से मशीन किसानों को अचेत करेगी. साथ ही गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि कल प्रदेश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. साथ ही कहा कि उन्हें एसकेएम से निमंत्रण नहीं मिला. वे किसान आंदोलन में शामिल नहीं हुए, अभी किसानों पर ज्यादती के खिलाफ समर्थन दिया है.
वहीं हरियाणा सरकार के बॉर्डर सील करने को लेकर चढूनी ने कहा रास्ते किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने रोक रखे हैं. रास्ते बंद होने के कारण हरियाणा को नुकसान हो रहा है. चढूनी ने एक बार फिर कहा कि किसान संगठनों में चौधर की लड़ाई चल रही है.
वहीं बता दें कि आज चरखी दादरी में फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार, किसान जय सिंह व बिमला देवी ने संयुक्त रूप से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही किसानों की जायज मांगों को पूरा करें नहीं तो आगामी चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. धरनारत लोगों ने कहा कि किसानों की मांग पर सभी संगठन एकजुट हैं और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जो भी आह्वान किया जाएगा. उसे अमलीजामा पहनाने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं.
INPUT: KAMARJEET SINGH