Haryana Kisan Andolan: पंजाब-हरियाणा बार्डर सील, 7 लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात
Fatehabad News: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पंजाब-हरियाणा बार्डर को सील कर दिया है. 7 लेयर सुरक्षा के व्यवस्था के बीच भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने सीमेंट के पिलरों और नुकीले पदार्थ से बैरिकेट कर रास्तों को बंद किया है.
Kisan Andolan Part-2: Fatehabad News: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पंजाब-हरियाणा बार्डर को सील कर दिया है. 7 लेयर सुरक्षा के व्यवस्था के बीच भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने सीमेंट के पिलरों और नुकीले पदार्थ से बैरिकेट कर रास्तों को बंद किया है. टोहाना, रतिया, जाखल के साथ लगती पंजाब सीमाओं पर जबरदस्त नाकेबंदी की गई है.
पंजाब से किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पंजाब से सटी जिले की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है. रतिया, टोहाना और जाखल से पंजाब को हरियाणा को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग कर रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है. इन सभी सीमाओं पर हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: Kisan Andolan के लिए सतर्क दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर लगाए CCTV
वहीं सुरक्षा को लेकर इसके साथ ही वॉटर केनन, क्रेन, जेसीबी बड़ी मशीनें भी तैनात हैं, जिससे कि आपात परिस्थितियों में प्रयोग में लाया जा सके. वहीं प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में पहले बैरिकेटिंग के साथ कांटेदार तारें से कवर किया गया है, उसके बाद कंकरीट के पिलरों के बीच मिट्टी को भरकर अस्थाई दिवार बनाई गई है. सड़कों पर नुकीली कीलों का जाल बिछाया गया है उसके बाद वॉटर केनन और पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसेनिक बलों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाए इसके लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हैं.
वहीं झज्जर एसपी अर्पित जैन का कहना है कि बाहर से दो कंपनियां आई हैं यानी आईटीबीपी और बीएसएफ और एक जल्द ही आएगी. कुल 11 कंपनियां यहां होंगी. हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. हम हैं दिल्ली पुलिस के साथ अच्छा समन्वय कर रहे हैं.
Input: Ajay Mehta