बॉर्डरों पर स्थानीय पुलिस और सिविल ड्रेस में स्पेशल स्टाफ मौजूद, इन जगहों पर दिखें सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली के जंतर मंतर पर आज हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर महापंचायत कर रहे हैं. इस महापंचायत में 10 मुद्दों को शामिल किया गया है. किसानों का कहना है की सरकार ने जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया. इसीलिए हम लोग आज जंतर मंतर पर इकट्ठा होकर महापंचायत कर रहे हैं और इस महापंचायत में तय होगा कि अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करेगी तो हम आगे किस तरह का आंदोलन करेंगे.
ओपी शुक्ला/टिकरी बॉर्डर: दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सामान्य रही. यहां किसानों को रोकने के लिए कोई बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई थी, जिससे किसानों को आसानी से दिल्ली में प्रवेश मिल गया और किसान जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए. वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस टीम के साथ सिविल ड्रेस में स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम भी मौजूद रही.
राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों द्वारा प्रदर्शन के आवाहन के बाद में जहां एक तरफ दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. तो वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सामान्य दिखी. यहां तक की पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग भी नहीं की गई. हालांकि कि मुण्डका थाना पुलिस की टीम समेत सिविल ड्रेस में स्पेसल स्टाफ पुलिस के एसीपी राजेश कुमार व इंस्पेक्टर वेगराम अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद है.
ये भी पढ़ेंः Kisan Mahapanchayat Live Update: प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
किसानों का दिल्ली में प्रवेश आसान नहीं है
वही, सड़क पर बैरिकेडिंग ना करने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ में हरियाणा पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके चलते किसानों का दिल्ली में प्रवेश आसान नहीं है. जहां हरियाणा पुलिस द्वारा चेकिंग के बाद ही किसानों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Supreme Court Live Update: सुप्रीम कोर्ट में आज इन 7 अहम मामलों पर होगी सुनवाई, अपडेट पर रहेगी नजर
ऐसे में दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर स्थानीय मुण्डका थाना पुलिस द्वारा सामान्य सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया. जहां पुलिस की एक टुकड़ी बॉर्डर पर तैनात की गई है जो कि आने वाले किसानों पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं स्पेशल स्टाफ पुलिस संदिग्धों की रोक कर चेकिंग भी कर रही है.
हालांकि, किसानों को दिल्ली में प्रवेश के लिए कोई रोक नहीं लगाई गई है. जहां किसानों के आने की शुरुआत हो चुकी है. वही पंजाब और हरियाणा के किसान बसों और निजी वाहनों में दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं और जंतर मंतर तक पहुंचने का सफर तय करेंगे.