आप सूत्रों ने बताया कि मनीष सिसोदिया के पास BJP की रिकॉर्डिंग है. मनीष सिसोदिया ने BJP नेता की कॉल रिकॉर्ड की थी. आप सोर्स जरूरत पड़ने पर कॉल रिकॉर्डिंग जारी कर सकते हैं.
Trending Photos
आप सूत्रों ने बताया कि मनीष सिसोदिया के पास BJP की रिकॉर्डिंग है. मनीष सिसोदिया ने BJP नेता की कॉल रिकॉर्ड की थी. आप सोर्स जरूरत पड़ने पर कॉल रिकॉर्डिंग जारी कर सकते हैं.
नोएडा में अपहरणकर्ताओं और पुलिस में हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा अपहरण कर फिरौती मांगने वालों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी. इस दौरान पुलिस ने अपहृत दोनों युवकों को छुड़ाया. गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस दौरान पुलिस को मौके से एक पिस्टल भी बरामद हूई. आरोपियों ने बिहार जदयू नेता के बेटे का अपहरण किया था. पुलिस आरोपियों को फिरौती की रकम देने पहुंची थी. बीटा 2 चुहड़पुर अंडरपास के पास मुठभेड़ हुई.
JNU में ABVP के प्रेसिडेंट रोहित कुमार समेत 6 स्टूडेंट घायल
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. JNU में ABVP के प्रेसिडेंट रोहित कुमार समेत 6 स्टूडेंट घायल हो गए हैं. आरोप है कि स्कॉलरशिप मांगने गए छात्रों के साथ विश्वविद्यालय स्टाफ और गार्डों ने मारपीट की है.
बुधवार को पीएम मोदी करेंगे फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन
मंगलवार को दिल्ली आएंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल कई अहम मुलाकाते हो सकती हैं. दिल्ली में बुधवार को फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.
मनीष सिसोदिया को बीजेपी का CM कैंडिडेट बनाने का ऑफर, कहां अरविंद केजरीवाल मेरे राजनीतिक गुरु कभी गद्दारी नहीं करूंगा
मनीष सिसोदिया ने आज सुबह ही ट्वीट करके कहा था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का संदेश दिया था, अब दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे CM कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर BJP को मेरा संदेश ArvindKejriwal मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी गद्दारी नहीं करूंगा. मैं CM बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत न 1 देश बनेगा। पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं.
मुझे CM कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर BJP को मेरा संदेश-@ArvindKejriwal जी मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूँगा। मैं CM बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत न 1 देश बनेगा। पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई बिजली बोर्ड के JE और LDC को किया गिरफ्तार
विजिलेंस टीम ने बिजली बोर्ड के JE और LDC को रिश्वत मांगने के आरोप में 40 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है, इन दोनों लोगों के खिलाफ 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था.
किसानों ने कहा- सरकार ने जल्द ही वादे पूरे नहीं किए तो करेंगे बड़ा आंदोलन
बलराम पाण्डेय/दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर आज हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर महापंचायत कर रहे हैं इस महापंचायत में 10 मुद्दों को शामिल किया गया है. किसानों का कहना है की सरकार ने जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया इसीलिए हम लोग आज जंतर मंतर पर इकट्ठा होकर महापंचायत कर रहे हैं और इस महापंचायत में तय होगा कि अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करेगी तो हम आगे किस तरह का आंदोलन करेंगे. ज़ी मीडिया ने उन किसानों से बात की जो इस महापंचायत में शामिल होने के लिए आए हैं--
किसानों ने क्यों बुलाई महापंचायत?
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बुलाई गई किसान महापंचायत के कई मकसद हैं।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड के पीड़ित किसान परिवारों को न्याय दिलाना
- जेलों में बंद किसानों की रिहाई कराना
- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग
- केंद्र सरकार की ओर से किसानों पर लगे मुकदमें अबतक वापस नहीं लिया जाना
- स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए
- भारत के सभी किसानों की कर्जमाफी
- 2022 बिजली बिल रद्द करना
- गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने और बकाया राशि का तुरंत भुगतान
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा भुगतान
- अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों को लेकर किसान जुट रहे हैं
कड़ी सुरक्षा के बीच किसानों का धरना
बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों का भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धरना प्रदर्शन. दिल्ली पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में लिया.
#WATCH | Farmers' protest at Delhi's Jantar Mantar against unemployment, amid heavy security presence pic.twitter.com/6gJembzf81
— ANI (@ANI) August 22, 2022
बीजेपी कार्यकर्ता सीएम आवस पर प्रदर्शन करने पहुंचे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिखाई दिए.
BJP workers protest against Aam Aadmi Party outside Delhi CM Arvind Kejriwal's residence pic.twitter.com/2hnHwn3DlT
— ANI (@ANI) August 22, 2022
नोएडा ब्रेकिंगः नोएडा दिल्ली के जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
नोएडा दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा हुआ है. करीब 2 किलोमीटर तक यह लंबा जाम लगा हुआ है. इतना ही नहीं इस जाम में एम्बुलेंस भी फंसी हुई है. दिल्ली पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर पर किसानों की मूवमेंट को देखते हुए बरीगेट किया हुआ है. बता दें कि किसानों की गाड़ियों को दिल्ली जंतर मंतर नही जाने दिया जाए इसको लेकर किया बरीगेट किया गया है.
प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में लिया. बेरोजगारी के खिलाफ किसान आज प्रदर्शन कर रहे हैं.
Delhi Police detain farmers protesting at Ghazipur on the Delhi-UP border. Farmers are protesting today against unemployment. pic.twitter.com/wUV8arTPfa
— ANI (@ANI) August 22, 2022
किसान महापंचायत को लेकर रेल की पटरियों और मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी
सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठन महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं और वे बाहरी जिले से होकर गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर भी आता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में टिकरी बॉर्डर, प्रमुख मार्गों, रेल की पटरियों और मेट्रो स्टेशनों पर स्थानीय पुलिस और बाहरी बल की पर्याप्त तैनाती की गयी है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
चढ़ूनी का दिल्ली मार्च, टिकैत का बायकॉट#KisanMahapanchayat #JantarMantar #FarmersProtest #Delhi pic.twitter.com/nMhsKEFKzE
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) August 22, 2022
जंतर-मंतर पहुंचे किसान
जंतर मंतर पर किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है. जंतर-मंतर पहुंचे किसानों की तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान जंतर-मंतर पर भारी पुलिस तैनात किया गया है.
किसानों की महापंचायत, दिल्ली में जाम, सिंघु बॉर्डर से जंतर-मंतर तक कड़ी सुरक्षा#Delhinews #BreakingNews #LatestNews pic.twitter.com/qbVAY6qnZo
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) August 22, 2022
दिल्ली में फिर बढ़ रहे डेंगू के मामले, 189 हुई कुल संख्या
दिल्ली में एक बार फिर डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, नगर निगम के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार अगस्त के महीने में डेंगू के 20 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 189 हो गई है. इससे पहले 2017 में दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे.
20 cases of Dengue reported in the month of August, overall case tally at 189 in Delhi: Municipal Corporation of Delhi pic.twitter.com/DNpzstKd7T
— ANI (@ANI) August 22, 2022
सिसोदिया का BJP पर बड़ा आरोप
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मुझे लालच दे रहे हैं. बीजेपी की ओर से मुझे संदेश मिला है. इस संदेश में कहा गया कि, आप पार्टी छोड़ दो हम सीबीआई-ईडी केस बंद करवा देंगे.
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
नोएडा और दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही धीमी
नोएडा-दिल्ली चिल्ला सीमा पर यातायात की आवाजाही धीमी है क्योंकि जंतर-मंतर पर बेरोजगारी के मुद्दे पर किसानों के विरोध के बीच दिल्ली में सीमा प्रवेश बिंदु पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Traffic movement is slow at the Noida-Delhi Chilla border as security is heightened at the border entry point to Delhi, amid a call for protest by farmers over the issue of unemployment at Jantar Mantar pic.twitter.com/SHyq6J9aMT
— ANI (@ANI) August 22, 2022
किसान संगठन एक बार फिर से लामबंद होने के लिए देशभर से हुए रवाना
तीनों कृषि कानूनों के विरोध, MSP को लागू करने , दिल्ली आंदोलन में मरने वाले किसानों को शहीदी का दर्जा दिलाने सहित अनेक मांगों को लेकर आज हरियाणा भर से भी काफी किसानों ने आज दिल्ली कूच कर दिया है. इसी कड़ी में सिरसा से भी काफी संख्या में किसान आज दिल्ली के जंतर मंतर में एक दिवसीय धरने प्रदर्शन के लिए सिरसा से रवाना हुए. किसान सुबह 3 बजे सिरसा एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए रवाना हुए है. किसान एकता जिंदाबाद के किसान संगठनों ने नारे भी लगाए है.
गुजरात में ड्रग्स मामले में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल
गुजरात में ड्रग्स मिलने के मामले में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये ज़हर कौन फैला रहा है? प्रधानमंत्री, इन सवालों के जवाब दीजिए.
गुजरात में ‘Ease of doing Drug business’? प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए।
1. गुजरात में हज़ारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये ज़हर कौन फैला रहा है?
2. बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2022
किसान महापंचायत को लेकर जंतर-मंतर पर सुरक्षा कड़ी
दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों के प्रोटेस्ट को देखते हुए आज कड़ी सुरक्षा पुलिस की तरफ से की गई है. हालांकि प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने परमिशन नहीं दी है लेकिन किसानों का आना शुरू हो गया है पुलिस ने चारों तरफ से जंतर मंतर इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है और चेकिंग भी बढ़ा दी है आपको बता दें कि यहां पर धारा 144 लगाई गई है.
बहन को पीटता देख भाई ने लगाई जान की बाजी, बदमाशों ने बहन को छोड़ भाई पर किया तलवार हमला
उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना खजूरी खास इलाके में घर के सामने शराब पीने का विरोध करने पर युवकों ने घर की महिलाओं पर हमला कर दिया बीच-बचाव करने आए उसके भाई पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची पीड़ित का आरोप है कि वह अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया.
35 साल के युवक ने खुद को मारी गोली, जानें क्या है पूरा मामला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क इलाके के श्यामगिरी मंदिर में पंकज करीब 35 साल के युवक ने खुद अपने सिर के माथे के बीचोबीच पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है कि मृतक पंकज उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही खजुरी खास इलाके का रहने वाला था.
आज चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करेंगें टीचर्स
हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) शिक्षकों के साथ आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. हसला की इस मुहिम का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ और पंजाबी अध्यापक संघ समेत अधयापकों के कई संघो ने समर्थन किया है.
गाजियाबाद में शार्ट सर्किट से लगी टेंट गोदाम में आग, 9 महीने की बच्ची सहित 3 लोगों की दम घुटने से मौत
गाजियाबाद के एक टेंट गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसमें दूसरी मंजिल पर रहने वाले पति-पत्नी और 9 महीने की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किसानों के आंदोलन के बीच दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, गाजीपुर बॉर्डर हुआ छावनी में तब्दील
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, गाजीपुर बॉर्डर सहित सभी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
Delhi | Security increased at Ghazipur border on the Delhi-Meerut expressway ahead of the call given by farmers to protest at Jantar Mantar today pic.twitter.com/mSSMGvfiD5
— ANI (@ANI) August 22, 2022
दिल्ली में किसानों के आंदोलन के बीच इन मार्गों का आवागमन होगा प्रभावित, देखें लिस्ट
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान अपनी मांगों को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमें पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों से किसान शामिल होंगे. जिसका असर दिल्ली की सड़कों पर भी देखने को मिलेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ की संभावना के बीच ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. अगर आप भी घर से किसी काम के लिए बाहर निकलने वाले हैं तो उन रास्तों के बारे में पहले जान लें.
In view of Sanyukt Kisan Morcha's Mahapanchayat at Jantar Mantar tomorrow, #DelhiTrafficPolice requests commuters to plan their journey in advance and avoid the mentioned roads for convenience. pic.twitter.com/YZ82dP4tbR
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2022
हरियाणा लंपी बीमारी के चलते पशुओं को एक से दूसरे जिले में लाने और ले जाने पर लगी रोक, नौ जिलों में लगी धारा 144
लंपी बीमारी से 8 जिले प्रभावित हैं. 30225 पशु संक्रमित पाए गए हैं, इनमें 16939 पशु स्वस्थ हैं. मुख्य सचिव ने बीमारी की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर जुटने के आदेश दिए हैं. अधिकारियों को प्रभावित पशुओं का डाटा हर रोज अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं. लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने पशुओं को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने पर भी रोक लगा दी है. पशु मेलों और पशुओं की बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक लगाई गई. संबंधित जिलों में डीसी ने धारा 144 लगा दी है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को सभी उपायुक्तों और प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कर युद्ध स्तर पर टीकाकरण करने के आदेश दिए हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.