Palwal: विकास कार्यों को लेकर कृष्णपाल गुर्जर बोले, भाजपा हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिंद्धात पर कर रही काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2049377

Palwal: विकास कार्यों को लेकर कृष्णपाल गुर्जर बोले, भाजपा हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिंद्धात पर कर रही काम

केंद्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का कार्य करें. विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. विकास कार्य गुणवत्ता के आधार पर पूर्ण किए जाने चाहिए.

 

Palwal: विकास कार्यों को लेकर कृष्णपाल गुर्जर बोले, भाजपा हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिंद्धात पर कर रही काम

Palwal: केंद्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज जिला सचिवालय पलवल के सभागार में जिला परिषद विकास समन्वय और निगरानी समिति की अध्यक्षता की. इस अवसर पर हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर, पलवल विधायक दीपक मंगला, हथीन विधायक प्रवीण डागर, जिला उपायुक्त नेहा सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

केंद्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का कार्य करें. विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. विकास कार्य गुणवत्ता के आधार पर पूर्ण किए जाने चाहिए.

उन्होंने कहा कि बैठक में रसूलपुर और बामनीखेड़ा रेलवे आवेर ब्रिज तथा गांव पेलक के नजदीक केजीपी एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज बनाने के कार्य व नेशनल हाईवे नंबर 19 पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के कार्य की समीक्षा की गई है. पलवल जिले में सडकों के निर्माण को लेकर तथा लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के संर्दभ में अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें: Lakshadweep Tourism: लक्षद्वीप की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए बॉलीवुड स्टार्स, लोगों से की ये खास अपील

विकास कार्यों की दी गई टाइमलाइन 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पलवल में किए जा रहे विकास कार्यों की टाइम लाइन बना दी गई है. फरवरी महीने तक यह कार्य पूरे कर लिए जाएगें. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं की सुविधा प्राप्त हो सकें, इसलिए हम क्रेंद सरकार व राज्य सरकार की स्कीमों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सकें. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिला परिषद, नगर परिषद और ब्लॉक समिति तथा पंचायतों में विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है. ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समुचा विकास हो सके. भाजपा सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक तथा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है. पंचायती राज के अंतर्गत आने वाले सभी इकाईयों को बराबर धन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है. क्षेत्र में विकास कार्यों के आधार पर ही यह राशि आवंटित की जाती है.