Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह शामिल हुए. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज कुरुक्षेत्र में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ,राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह कड़ाके की ठंड के बावजूद शामिल हुए. इस दौरान सभी ने रैली संयोजक अशोक अरोड़ा की पीठ थपथपाई. दरअसल, वो काफी लंबे समय से जनाक्रोश रैली को सफल बनाने में जुटे हुए थे. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा से BJP जा रही है और कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो रही है. 


ये भी पढ़ें- Charkhi Dadri News: चरखी दादरी पहुंची SRK ग्रुप की संदेश यात्रा, गुटबाजी से किया इनकार


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP पर साधा निशाना
जन आक्रोश रैली के दौरान पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की BJP-JJP सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आंकड़े कहते है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया. भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपये प्रतिमाह बुढ़ापा पेंशन, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने और गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की बात भी उन्होंने कही.


बेरोजगारी पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश में बढती बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर वन बना हुआ है. प्रतिभावान युवा विदेश पलायन कर रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विकास दर में हरियाणा प्रदेश देश में काफी पिछड़ गया है. वहीं बेरोजगारी और नशे में नंबर वन पर बना हुआ है.  दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और नशा मनोहर सरकार की विफलता को दिखाता है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के प्रति प्रदेश की जनता में गुस्सा और आक्रोश है. 


Input- Darshan Kait