Kurukshetra News: डीएससी समाज के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उठाया बड़ा कदम, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार ने किया धन्यवाद
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी बुधवार को कुरुक्षेत्र स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुंचे.
Kurukshetra News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी बुधवार को कुरुक्षेत्र स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंचित व शोषित (डीएससी) समाज को बड़ी सौगात दी है.
उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि डीएससी समाज का भला भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. बेदी ने कहा कि अब डीएससी समाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में 24 नवंबर को भव्य सम्मेलन कर उनका आभार व्यक्त करेगा. सम्मेलन के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर कमेटियां गठित कर समाज के लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने के उद्देश्य से न्योते दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन, प्रदूषण फैलाने वालों के काटे गए 1.60 लाख के चालान
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में बाप-बेटे ही बचे हैं और कांग्रेस में अब राष्ट्रीयता की कोई बात नहीं रह गई है. विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि डीएससी समाज अपने हक के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा था. साल 2020 में शिक्षा में वर्गीकरण किया गया था, लेकिन रोजगार का बहुत बड़ा विषय था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच ने डीएससी समाज के हक में निर्णय दिया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में कोर्ट के निर्णय को लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को सम्मेलन होगा और सीएम सैनी का आभार जताया जाएगा.
कृष्ण कुमार बेदी ने विधानसभा सदन में डीएससी पर बहस को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही डीएससी का विरोध किया है. सदन में कांग्रेस सफाई दे रही थी कि हम डीएससी समाज के विरुद्ध नहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अब पोल खुल चुकी है. कृष्ण बेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील कि लोग भारी संख्या में जींद पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाए.
INPUT: DARSHAN KAIT