Breaking News: Leh जा रहे Spice jet विमान की दिल्ली में रफ लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री!
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1356131

Breaking News: Leh जा रहे Spice jet विमान की दिल्ली में रफ लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री!

एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर रफ लैंडिंग की वजह से विमान में सवार पैसेंजर्स को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आई. दिल्ली एयरपोर्ट के जनरल मैनेजर (मीडिया) ने अभी इस बारे में बताने के लिए कुछ समय लिया है. 

Breaking News: Leh जा रहे Spice jet विमान की दिल्ली में रफ लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री!

नई दिल्ली : आईआईजी एयरपोर्ट से एक खबर निकलकर सामने आई है. एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर आज स्पाइस जेट विमान ने रफ लैंडिंग की. इसकी वजह से विमान में सवार पैसेंजर्स को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आई. ये बात भी सामने आई है कि रफ लैंडिंग के बाद स्पाइस जेट के स्टाफ ने यात्रियों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई. इस पर Spice jet की तरफ से अभी कुछ जवाब नहीं आया है.

सूत्रों के मुताबिक spice jet की फ्लाइट को लेह के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से आज सुबह 10 बजे निकलना था, लेकिन विमान ने शाम 3 बजे take off किया. 

बताया गया इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग अमृतसर की गई. इसके बाद जनता को बिना बताए फ्लाइट को वापस दिल्ली लैंड कराया गया. विमान यात्रियों का कहना है उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई. दिल्ली एयरपोर्ट के जनरल मैनेजर (मीडिया) से पूछा गया तो उसने समय लिया है.