Baba Siddique Murdercase: एनसीपी नेता बाबा सिद्दी हत्याकांड मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का अपने मूल जिलों में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आरोपी गुरनैल सिंह हरियाणा के कैथल का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश के बहराईच का रहने वाला है. वहीं तीसरे आरोपी की भी पुलिस ने पहचान कर ली है.
Trending Photos
Baba Siddique Murdercase: एनसीपी नेता बाबा सिद्दी हत्याकांड मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का अपने मूल जिलों में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आरोपी गुरनैल सिंह हरियाणा के कैथल का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश के बहराईच का रहने वाला है. पूछताछ करने पर आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा किया है. बीती रात करीब 9:30 बजे बेटे जिशान सिद्दी के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दी पर फायरिंग की गई, जिससे उनकी मौत हो गई. सिद्दीकी पर कुल 6 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीसरे आरोपी की पहचान कर ली है और जिसे जल्द ही मुंबई क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर लेगी.