Baba Siddique Murdercase: बाबा सिद्दी के तीसरे हत्यारे की हुई पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी- पुलिस

रेनू अकर्णिया Sun, 13 Oct 2024-1:35 pm,

Baba Siddique Murdercase: एनसीपी नेता बाबा सिद्दी हत्याकांड मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का अपने मूल जिलों में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आरोपी गुरनैल सिंह हरियाणा के कैथल का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश के बहराईच का रहने वाला है. वहीं तीसरे आरोपी की भी पुलिस ने पहचान कर ली है.

Baba Siddique Murdercase:  एनसीपी नेता बाबा सिद्दी हत्याकांड मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का अपने मूल जिलों में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आरोपी गुरनैल सिंह हरियाणा के कैथल का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश के बहराईच का रहने वाला है. पूछताछ करने पर आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा किया है. बीती रात करीब 9:30 बजे बेटे जिशान सिद्दी के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दी पर फायरिंग की गई, जिससे उनकी मौत हो गई. सिद्दीकी पर कुल 6 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीसरे आरोपी की पहचान कर ली है और जिसे जल्द ही मुंबई क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर लेगी. 

नवीनतम अद्यतन

  • Baba Siddique: मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले 2 शूटर बहराइच यूपी से है. बहराइच SP वृंदा शुक्ला ने इसकी पुष्टि की पुलिस दोनों के घर पहुंचकर परिवार से बात कर रही है. शिवा नामक आरोपी 6 साल पहले मुम्बई गया था. शिवा के पिता का कहना उसके बेटे को बहकाया गया. वहीं धर्मराज की मां ने पूछताछ में बताया धर्मराज दिल्ली जाने की बात कहकर गया था, पता नहीं कैसे मुम्बई पहुंच गया. सूत्रों के मुताबिक अंडर वर्ल्ड की दुनिया में शूटर्स नाम बनाना चाहते हैं. इसीलिए यूपी के शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर हमला किया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य से पंजाब जेल में तीनों ने मुलाकात की थी.
  • Delhi Factory Fire: दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग, कुल 16 फायर टेंडर घटनास्थल पर मौजूद 

  • Baba Siddique Son: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बेहद दुख के साथ किया ट्वीट 

  • Delhi News:  दिल्ली में महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण करने वाले MS पर FIR और गिरफ़्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला विधायक, महिला पार्षद दिल्ली के LG से दोपहर 2 बजे मुलाकात करने जाएंगे.

  • Baba Siddique: बाबा सिद्दी के हत्यारे- हरियाणा के कैथल का गुरनैल सिंह, बहराइच के गंडारा गांव का रहने वाला है धर्मराज, और तीसरी आरोपी शिवकुमार भी बहराइच का रहने वाला है.

     

  • Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की पीसी

  • Baba Siddique Third Killer: बाबा सिद्दीकी के तीसरे आरोपी की हुई पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी
    बाबा सिद्दीकी मर्डर केस बाबा सिद्दीकी पर कुल 6 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है और उसे जल्द ही मुंबई क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर लेगी. 

  • Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले अरविंद केजरीवाल- ये लोग देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं
    बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले अरविंद केजरीवाल. ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं, दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है. मुम्बई में सरेआम NCP नेता की गोली मारकर हत्या की. इस वारदात से न केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग खौफजदा हैं. दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है. ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं. जनता को अब इनके खिलाफ खड़ा होना ही पड़ेगा.
  • Baba Siddique Murdercase: गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का नहीं है कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड- पुलिस 

    एनसीपी नेता बाबा सिद्दी हत्याकांड मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का अपने मूल जिलों में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आरोपी गुरनैल सिंह हरियाणा के कैथल का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश के बहराईच का रहने वाला है. 

  • Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अपराध पंजीकरण संख्या 589/2024, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 109, 125, और 3(5), साथ ही शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25, 5, और 27, और धारा 37 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 137 के तहत दर्ज

     

  • Baba Siddique Murder Case: यूपी और हरियाणा के रहने वाले हैं बाबा सिद्दकी को मारने वाले दो शूटर्स, एक फरार
    सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दकी मर्डर केस में 4 स्पेशल टीम भी बनाई है, जो मुंबई के बाहर जाकर जांच करेंगी. तीन में से 2 शूटर्स यूपी और हरियाणा के रहने वाले हैं और एक फरार है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम धर्मराज और करनैल बताया जा रहा है.  करनैल सिंह हरियाणा और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. 

  • Arvind Kejriwal: जम्मू-कश्मीर में अरविंद केजरीवाल दोपहर 1 बजे डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे. 

  • Delhi News: रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का रोल निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत

    मालवीय नगर के सावित्री नगर में रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का किरदार निभा रहे व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें कि  कुंभकरण का किरदार निभा रहे 59 साल के व्यक्ति को सीने में दर्द उठा. जिसके बाद उसे तुरंत नजदीक के आकाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने शेख सराय पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल (PSRI) रेफर कर दिया. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. 

  • Ghaziabad: डासना में मुस्लमानों द्वरा मंदिर घेरे जाने और यति नरसिंहानंद के समर्थन में महापंचायत होगी
    डासना में मुस्लमानों द्वरा मंदिर घेरे जाने और यति नरसिंहानंद के समर्थन में महापंचायत होगी, जिसमें बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी हिस्सा लेगें . गाजियाबाद पुलिस ने पंचायत की इजाजत नहीं दी. पुलिस ने कहा पंचायत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर को चुनौति दी. बृहस्पतिवार देर रात यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव को किया गिरफ्तार. 

  • Baba Siddique: गिरफ्तार शूटर्स ने दावा किया वो  रखते हैं लॉरेश विश्नोई गैंग से तालुक
    सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार शूटर्स ने दावा किया वो लॉरेश विश्नोई गैंग से तालुक रखते हैं. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है. इस दावे को वेरीफाई किया जा रहा है, मुम्बई पुलिस के अलावा सेंट्रल एजेंसी भी मुंबई पुलिस के सम्पर्क में है.

  • Baba Soiddique: बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास घटनास्थल से नवीनतम दृश्य, जहां कल देर रात बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई

  • Baba Siddique: NCP नेता बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया जा रहा

  • Delhi News: भूपेंद्र चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. कल दिल्ली में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. उससे पहले अमित शाह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. 

  • Baba Siddique: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की निंदा की, बोले-  न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए

  • Arvind Kejriwal Rally: जम्मू-कश्मी के डोडा में अरविंद केजरीवाल की आज धन्यवाद रैली
    आम आदमी पार्टी (AAP) राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 13 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के डोडा में रैली को संबोधित करेंगे. केजरीवाल की धन्यवाद रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी, जो कि पहले यह 10 अक्टूबर को होने वाली थी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में डोडा सीट से AAP के मेहराज मलिक ने जीत हासिल की थी. जीत के बाद मलिक को केजरीवाल ने वीडियो कॉल पर बधाई दी थी. तभी मलिक ने केजरीवाल को डोडा आने का न्योता दिया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link