कंपनी हो तो ऐसी...कर्मचारियों की आ जाती है मौज, मिलती है मर्सिडीज कार और 1 लाख का बोनस
Advertisement
trendingNow12471099

कंपनी हो तो ऐसी...कर्मचारियों की आ जाती है मौज, मिलती है मर्सिडीज कार और 1 लाख का बोनस

Good Company for Work: कंपनी के प्रबंध निदेशक का कहना है कि हम कंपनी की सफलता में कर्मचारियों के अथक प्रयासों के लिए अपनी प्रशंसा दिखाना चाहते थे. हमारा मानना ​​है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं."

कंपनी हो तो ऐसी...कर्मचारियों की आ जाती है मौज, मिलती है मर्सिडीज कार और 1 लाख का बोनस

Mercedes Benz Car: चेन्नई स्थित एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में 28 कारें और 29 बाइक दी है. कंपनी ने यह गिफ्ट कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिए हैं. 

स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी, टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस के एक अधिकारी ने बताया कि ये उपहार कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं. कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना के तौर पर हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी कई नई कारें भेंट की गईं.

कर्माचारी हमारे सबसे बड़ी संपत्तिः कंपनी

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीधर कन्नन ने कहा, "हम कंपनी की सफलता में उनके (कर्मचारियों) अथक प्रयासों के लिए अपनी प्रशंसा दिखाना चाहते थे. हमारा मानना ​​है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं." 

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों के योगदान को उनके प्रदर्शन, सेवा के वर्षों के आधार पर मापा है. हमारे कर्मचारियों ने असाधारण प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, और हमें उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने पर गर्व है.

ये भी पढ़ें- दिवाली-छठ में करना है सफर? ट्रेन के इस कोच में टिकट बुक कर लीजिए AC का मजा, किराया 3AC से भी कम

कंपनी में कुल 180 कर्मचारी

एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कन्नन ने कहा कि कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी हैं जो साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और अत्यधिक कुशल हैं. उन्होंने कहा, "हम उन उम्मीदवारों का चयन करते हैं जो काम के प्रति अत्यधिक प्रेरित होते हैं और उनके लिए कार या बाइक खरीदना एक सपने जैसा होता है. 

शादी में 1 लाख का बोनस

उन्होंने आगे कहा कि 2022 में हमने अपने दो सीनियर सहयोगियों को कार उपहार में दी. हमने आज 28 कारें उपहार में दी हैं. उनमें से कुछ मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज बेंज भी हैं. एक सवाल के जवाब में कन्नन ने कहा कि कंपनी एक निश्चित राशि के साथ कार या बाइक देगी. उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी को कंपनी द्वारा चुनी गई कार से बेहतर वाहन की जरूरत है तो उसे शेष राशि का भुगतान करना होगा.

कार उपहार में देने के अलावा कंपनी कर्मचारियों को विवाह सहायता के रूप में भी धनराशि उपलब्ध करा रही है. अगर किसी सहकर्मी की शादी हो रही है तो हम उन्हें विवाह सहायता के रूप में 50,000 रुपये देते थे. अब हमने इस साल से इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है.

Trending news