Kanwar Yatra: जलाभिषेक और डीजे कंपटीशन को लेकर दो गुट में झगड़ा, कावंडियों ने दर्जन भर वाहनों में किया तोड़फोड़
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2364129

Kanwar Yatra: जलाभिषेक और डीजे कंपटीशन को लेकर दो गुट में झगड़ा, कावंडियों ने दर्जन भर वाहनों में किया तोड़फोड़

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 12 में जल अभिषेक और डीजे कंपटीशन को लेकर कांवड़ियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे और पत्थर भी चले. वहीं कावंडियों ने दर्जन भर वाहनों में तोड़फोड़ भी किए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही गुटों को शांत कराया और जलभिषेक कराने के बाद इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई

 

 

Kanwar Yatra: जलाभिषेक और डीजे कंपटीशन को लेकर दो गुट में झगड़ा, कावंडियों ने दर्जन भर वाहनों में किया तोड़फोड़
LIVE Blog

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 12 में जलाभिषेक और डीजे कंपटीशन को लेकर कांवड़ियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे और पत्थर भी चले. वहीं कावंडियों ने दर्जन भर वाहनों में तोड़फोड़ भी किए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही गुटों को शांत कराया और जलभिषेक कराने के बाद इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई. वहीं पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. दरअसल, 27 तारीख को गुरुग्राम के सेक्टर 12 से यह  दोनों कांवड़ियों का गुट गुरुग्राम से हरिद्वार के लिए कावड़ लेने गया था. बताया जा रहा है कि 27 तारीख को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन आज जब मंदिर में जल अभिषेक होने लगा तो इस दौरान दोनों कांवड़ियों के गुट के बीच जल अभिषेक और डीजे कंपटीशन को लेकर कहासूनी हो गई. देखते ही देखते यह कहा सुनी एक झगड़े में तब्दील हो गई और दोनों ही तरफ से लाठी डंडे और पत्थर जमकर चलने लगे

02 August 2024
14:46 PM

Yamuna Nagar: हरियाणा में हो रही लेबर डिपार्टमेंट में सीएम फ्लाइंग की रेड
यमुनानगर में भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने लेबर डिपार्टमेंट का कार्यालय खुलते ही उसमें रेड जाल दी.रेड के दौरान रूटीन की जांच चलती रही, जिसमें कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर लेट आते दिखाई दिए. वहीं सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने डिपार्टमेंट से कुछ डॉक्यूमेंट इकट्ठे किए और पूछताछ शुरू कर दी. जिसके चलते लेबर विभाग में हड़कंप मचता दिखाई दिया. सीएम फ्लाइंग टीम अधिकारी ने कहा कि अभी जांच चल रही है जो भी सामने आएगा उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

 

14:27 PM

Delhi: जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में मकान गिरा
दमकल विभाग को दोपहर 12.51 बजे जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक घर गिरने की सूचना मिली. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. 4 लोगों को बचाया गया और मलबा अभी भी हटाया जा रहा है- दिल्ली अग्निशमन विभाग

 

14:16 PM

Delhi News: AAP MLA दिलीप पाण्डेय ने मयूर विहार-3 में हुई 2 मौतों को लेकर LG को लिखा पत्र

 

 

13:34 PM

Delhi News: AAP पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ 2 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

13:20 PM

Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हुई बारिश
राजधानी दिल्ली के आईटीओ, कनॉट प्लेस सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई. 

 

12:51 PM

Haryana News: नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर
शंभू ऑर्डर बंद किए जाने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हरियाणा और पंजाब सरकार ऐसे लोगों के नाम पर विचार करे जो किसानों से बात कर सकें और परेशानी का हल निकाले. रिटायर्ड जज और वकीलों के नाम पर भी विचार किया जा सकता है.मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. तब तक शंभू बॉर्डर को बंद रखने का पुराना आदेश जारी रहेगा. 

 

12:23 PM
Karnal News:करनाल में सीएम फ्लाइंग का छापा
करनाल में सीएम फ्लाइंग का छापा, श्रम विभाग लेबर डिपार्टमेंट में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर डॉक्यूमेंट की तलाशी शुरू की.
12:01 PM

Fatehabad news: शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का फतेहाबाद दौरा
शिक्षा विभाग की और से आयोजित एसएमसी ट्रैनिंग एवम कॉन्फ्रेंस में पहुंची शिक्षा मंत्री. प्रदेश में ड्राप आउट की स्थिति में सुधार के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास, प्रदेश के स्कूलों में शिक्षको की कमी पर बोली शिक्षा मंत्री. कहा सरकार ने हाल ही में 7500 शिक्षकों की नियुक्तियां दीं. शीघ्र ही एचकेआरएन द्वारा और अन्य स्तर से शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

 

11:44 AM

Paris olympics 2024: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को बधाई दी

 

11:29 AM

Delhi news: मयूर विहार में DDA के ड्रेन में हुई मां और बच्चे की मौत का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
दिल्ली हाईकोर्ट में DDA और एलजी के खिलाफ PIL दाखिल, PIL में DDA और LG के खिलाफ कार्यवाही करने की याचिका.सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई.

 

11:07 AM

Delhi news: मंत्री गोपाल राय दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
आम आदमी पार्टी दिल्ली संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी मुख्यालय में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

 

10:59 AM

Haryana news: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से करेंगे मुलाकात. दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में करेंगे मुलाकात. मतदाता सूचियों में गलतियों को सुधारने को लेकर करेंगे चर्चा.

 

10:52 AM

NEET-UG 2024: नीट यूजी पेपर लीक मामले में SC की बड़ी टिप्पणी, लीक केवल पटना और हजारीबाग तक ही सीमित 

 

10:27 AM

Uttarakhand flood: भारी बारिश के बाद अलकनंदा उफान पर 

 

10:06 AM

Delhi News: ग्रेटर कैलाश इलाके के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक स्कूल में एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ईमेल में लिखा है कि कल स्कूल में बम रखा गया था. अब तक जांच में कुछ नहीं मिला, कानूनी कार्रवाई शुरू- दिल्ली पुलिस

 

09:31 AM

Haryana news: मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कई बैठकों में रहेंगे व्यस्त-
सुबह 11 बजे नामदेव समाज के करीब 700 लोगों से मुलाकात करेंगे. 
दोपहर 3 बजे सिख समाज के करीब 250 लोगों से करेंगे मुलाकात.
 शाम 4 बजे बिजली, एचकेआरएन और लेबर विभाग के साथ करेंगे मीटिंग.
शाम 4:30 बजे तंजानिया से आए 40 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से करेंगे मुलाकात.

09:14 AM

Delhi News: सिविल लाइन इलाके के खैबर पास में एक दिन बाद डिमोलिशन कार्रवाई का ऐलान
राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके के खैबर पास में रह रहे सैकड़ो घरों पर एक बार फिर डिमोलिशन की तलवार लड़की है. LNDO के अधिकारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में 1 दिन में घर खाली करने का अनाउंसमेंट किया गया है. यहां एक दिन डिमोलिशन की कार्रवाई बाद शुरू होगी. वहीं  डिमोलिशन की कार्रवाई के ऐलान से स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल है. 

 

08:52 AM

Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की

 

08:39 AM

Sawan Shivratri 2024: दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्त ले रहे भोलेबाबा का आशीर्वाद
गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आ रही है. सावन शिवरात्रि के अवस पर भक्त भोले बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे हैं. मंदिर में लंबी-लंबी कतार लगी हुई हैं. शिव भक्तों का कहना है कि इस मंदिर को पौराणिक काल से जोड़कर मंदिर को देखा जाता है. स्वयंभू शिवलिंग के रूप में भगवान भोले शंकर यहां पर विराजमान हैं. जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान भोले नाथ से जो भी मांगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है. 

fallback

 

08:17 AM

Sawan Shivratri 2024: कुरुक्षेत्र शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. सावन महीने की शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. भोले बाबा के भक्त हरिद्वार से गंगा जल लाकर अपने आस-पास स्थित शिव मंदिर में भोले बाबा को जल अर्पित कर रहे हैं. 

fallback

 

07:59 AM

Old Rajinder Nagar Coaching Accident: आज हाईकोर्ट करेगा मामले की सुनवाई
राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर घटना मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, एमसीडी, दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी. वहीं अगली सुनवाई में हाईकोर्ट ने एमसीडी कमिश्नर, दिल्ली पुलिस डीसीपी और जांच अधिकारी को फाइल के साथ पेश होने को कहा था.

 

07:40 AM

Delhi News: NCW ने दुर्गेश पाठक को नोटिस भेजकर 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा 

07:22 AM

Delhi News: आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक 2 अगस्त को होने की संभावना

 

07:10 AM

Old Rajinder Nagar Accident: मेयर शैली ओबेरॉय नेअधिकारियों को मृत छात्रों के नाम पर 4 पुस्तकालय स्थापित करने का आदेश दिया 

 

01:07 AM

Delhi: आशा किरण में 1 जनवरी से अब तक 14 संदिग्ध मौतों के मामले में  मंत्री आतिशी ने एसीएस राजस्व को तुरंत मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिए