Delhi NCR Haryana Live: 14 सितंबर को हरियाणा के धर्मनगरी आएंगे पीएम मोदी, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2422849

Delhi NCR Haryana Live: 14 सितंबर को हरियाणा के धर्मनगरी आएंगे पीएम मोदी, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को घर्मनगरी पहुंचेगे. जहां पर वह थीम पार्क में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद दो बजे आयोजित होने वाली इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. 

Delhi NCR Haryana Live: 14 सितंबर को हरियाणा के धर्मनगरी आएंगे पीएम मोदी, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
LIVE Blog

Kurukshetra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को घर्मनगरी पहुंचेगे. जहां पर वह थीम पार्क में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद दो बजे आयोजित होने वाली इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. 

10 September 2024
14:24 PM

Kurukshetra News: पीएम मोदी 14 सितंबर को हरियाणा आ रहे हैं 
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा की जनता से मुझे बहुत आर्शीवाद मिल रहा है. एक बात तय है कि हरियाणा की डबल इंजन की सरकार 8 अक्टूबर के बाद बहुत बड़ी बहुमत से  तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. पीएम मोदी 14 सितंबर को हरियाणा आ रहे हैं और उनके नेतृत्व में हरियाणा और फले-फूले ऐसा आर्शीवाद पीएम मोदी का मिलेगा और हम उनका यहां भव्य स्वागत करेंगे.

 

13:41 PM

Haryana News: नायब ने दाखिल किया नामांकन 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ हैं.

 

13:40 PM

Delhi News: दिल्ली चुनाव में भाजपा पहले ही हार मान चुकी है
आतिशी ने बीजेपी पर निशाना सधाते हुए कहा कि आने वाले दिल्ली चुनाव में भाजपा पहले ही हार मान चुकी है. भाजपा चोर दरवाजे से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है. भाजपा का एक मात्र काम चुनी हुई सरकार को गिराना है. वहीं भाजपा केजरीवाल से डरती है. केजरीवाल के लोगों ने दिल्ली के लोगों की सेवा की है . आतिशी ने यह दावा किया कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा की जीरों सीट आएगी.

 

13:00 PM

Delhi News: बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति से दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने सौंपा था ज्ञापन 
बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति से दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. राष्ट्रपति सचिवालय ने इस पर संज्ञान लिया है. राष्ट्रपति सचिवालय के निदेशक शिवेन्द्र चतुर्वेदी ने नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र भेजा है. बीजेपी विधायकों ने 30 अगस्त को राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया था, उसे संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है. विपक्ष का मानना है कि राजधानी में संवैधानिक संकट बना हुआ है.

 

12:31 PM

Vinesh Phogat: मैंने अपने बड़ों के आशीर्वाद से फैसला लिया है
जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि बड़ों के बिना, परमात्मा के बिना हम कुछ नहीं कर पाए तब भी उन्होंने जिताया था अब भी वहीं लोग जीताएंगे. इनके बिना हम कुछ नहीं है. जो मेहनत करेगा ये लोग उन्हें आशीर्वाद देंगे. जिस उम्मीद से वे(महिलाएं) मुझे देख रही हैं मैं उन्हें आश्वस्त करती हूं कि मैं आपके लिए सबसे पहले कड़ी रहूंगी. कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि न चाहते हुए भी आपको कई ऐसे काम करने पड़ते हैं, मैंने अपने बड़ों के आशीर्वाद से फैसला लिया है.

 

12:21 PM

Delhi News: दिल्ली में मंकी पॉक्स का एक मरीज पाया गया  
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हम औचक निरीक्षण को लेकर अस्पताल पहुंचे हैं. डेंगू को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया और मंकी पॉक्स का एक मरीज पाया गया है, इसे लेकर जानकारी हासिल की. मंकी पॉक्स के मरीज की विदेश की ट्रेवल हिस्ट्री है. मरीज अभी स्थिर है, उसे आइसोलेशन में रखा गया है.

 

11:43 AM

Mahavir Phogat: पार्टी ने जो फैसला लिया है, वह पूरी तरह से विचार-विमर्श के बाद लिया है. 

बबीता फोगाट को भाजपा से टिकट न मिलने पर उनके पिता महावीर फोगाट ने कहा कि पार्टी ने जो फैसला लिया है, वह पूरी तरह से विचार-विमर्श के बाद लिया है. उन्होंने कहा कि हर किसी को टिकट नहीं मिलता. पार्टी ने जो फैसला लिया है, वह पूरी तरह से विचार-विमर्श के बाद लिया है. पार्टी जो फैसला लेती है, उसे स्वीकार किया जाना चाहिए

11:13 AM

Union Minister Giriraj Singh: तीसरी बार चुनाव में 99 सीट पार नहीं कर पाए वो 300 सीट की बात कह रहे थे 
विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस आजादी के बाद से तुष्टीकरण राजनीति, सिखों का कत्लेआम किया और वे आज पाठ पढ़ा रहे है. मेरा यहां कहावत है कि जो अज्ञानी ज्यादा होते हैं वह अपने ज्ञान का प्रदर्शन ज्यादा करते हैं यही राहुल गांधी भी हैं. जो तीसरी बार चुनाव में 99 सीट पार नहीं कर पाए वो 300 सीट की बात कह रहे थे तो वह अब कहां गया. इनके प्रश्नों का जवाब देने का मतलब 'बिलो द बेल्ट' अपने आपको से जाना है.

 

10:52 AM

Kurukshetra: लाडवा की जनता को प्रणाम करता हूं- नायब सिंह सैनी 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई-शुभकामनाएं देता हूं. लाडवा की जनता को प्रणाम करता हूं. लाडवा के लोगों का आशीर्वाद अतुल्य है, उनका धन्यवाद करता हूं.

 

10:34 AM

Greater Noida: आज ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ 

सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे, जहां एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले की तैयारियों का जायेजा लेंगेअधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं बैठक के बाद सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट का भी दौरा करेंगे. 

 

10:08 AM

Haryana News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार की गंगोत्री होने का आरोप लगाया

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार की गंगोत्री होने का आरोप लगाया. साथ ही आप नेता अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट आचरण का वर्तमान मास्टरमाइंड करार दिया.

08:42 AM

Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल  LG  ने ACB को दिए मामले की जांच के आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और अधिकारियों की मिलीभगत से कथित फर्जी भुगतान, टेंडर दरों में बढ़ोतरी, नालों की सफाई में फर्जी बिलिंग को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप की जांच ACB से कराने के आदेश जारी किए हैं. नजफगढ़ के वार्ड 127 के पार्षद और अधिवक्ता अमित खरखरी की ओर से एलजी को शिकायत की गई थी.

 

08:03 AM

Haryana: हरियाणा में नामांकन का दौर जारी...
चिरंजीव राव ने भरा पर्चा, कांग्रेस की जीत का किया दावा

 

07:33 AM

14 सितंबर को धर्मनगरी आएंगे पीएम मोदी....चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

Trending news