Live Breaking News: मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद से दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2115714

Live Breaking News: मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद से दिया इस्तीफा

Delhi-NCR Haryana Live News: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) से जुड़ी आज की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Live Breaking News: मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद से दिया इस्तीफा
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: MSP सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन हैं. दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आज आखिरी दिन है, जिसमें PM मोदी भाषण देंगे. राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) से जुड़ी आज की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

18 February 2024
23:10 PM

Chandigarh Breaking News: चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में हुए शामिल, पूनम, नेहा गुरचरण काला ने थामा BJP का दामनfallback

22:32 PM

Chandigarh Mayor: मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद से दिया इस्तीफा

22:31 PM

Farmers Protest:  किसान और केंद्र की बैठक में MSP पर शुरू हुई चर्चा

22:11 PM

Farmers Protest: केंद्र और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बातचीत जारी, सामने आई कुछ तस्वीरें

21:49 PM

Delhi News: अगर हम ईडी को रोक दें और PLMA की धारा 45 को खत्म कर दें, तो आधे राजनेता बीजेपी छोड़ देंगे- सीएम अरविंद केजरीवाल 

21:47 PM

Delhi News: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

21:19 PM

Farmer Protest: किसान और केंद्र की बैठक में शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिसकर्मी की मौत पर रखा गया मौन
किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक में शंभू बॉर्डर पर एक किसान और एक पुलिसकर्मी की मौत को लेकर 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

21:18 PM

Kullu Snowfall: रोहतांग में अटल सुरंग पर आज हुई ताजा बर्फबारी

21:17 PM

BJP Joining Mission: कल से बीजेपी में बड़े स्तर पर शुरू होगा ज्वाइनिंग अभियान 
कल से बीजेपी में बड़े स्तर पर ज्वाइनिंग अभियान शुरू होगा. देशभर में अन्य दलों के बड़े नेता बीजेपी में शामिल होंगे. एसपी, बीएसपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के बड़े नेता भी बीजेपी के संपर्क में हैं. वर्तमान विधायक और सांसद भी बीजेपी के संपर्क में हैं. पार्टी की ज्वाइनिंग कमिटी जल्द ही उन पर फैसला लेकर पार्टी में शामिल कराएगीत. 

 

20:52 PM

Farmer Protest: किसान नेताओं संग केंद्रीय मंत्रियों की बैठक चंडीगढ़ में जारी

20:25 PM

PM Modi News: कल लखनऊ जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

19:33 PM

Farmer Protest: किसानों संग केंद्र की चौथे दौर की बैठक होने वाली है शुरू 

19:22 PM

Farmer Protest: किसानों संग चौथे दौर की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे चंडीगढ़

 

19:02 PM

Varun Dhawan Baby: वरुण धवन बनने वाले हैं पाप, पत्नी के बेबी बंप को किस करते फोटे की शेयर 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

18:55 PM

Farmer Protest: चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय मंत्रियों की आज भी बैठक से पहले होटल में बातचीत हो सकती है.

18:09 PM
Farmer protest: पंजाब के मुख्यमंत्री पहुंचे बैठक स्थल
17:52 PM

Delhi News: IGI ने 1038 ग्राम विदेशी मूल का सोना किया जब्त, 55 लाख रुपये इसकी कीमत
प्रोफाइलिंग के आधार पर सीमा शुल्क आईजीआई हवाई अड्डे ने 1038 ग्राम विदेशी मूल का सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत रुपये दोहा से आए एक पैक्स से 55 लाख रुपये है. यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. 

17:19 PM

Delhi News: भारत मंडपम में BJP के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू, PM भी मौजूद

16:58 PM

Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 इंडिया आगे

16:49 PM

Delhi News:अग्निवीर योजना को वापस ले सरकार- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की मांग रही है कि अग्निवीर योजना को सरकार वापस ले. देश की सेना पर 75 साल तक हर देशवासी को गौरव था, उस सेना ने हमेशा देश के झंडे को ऊंचा रखने का काम किया. 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए. कारगिल में भी पाकिस्तान को हमने झुकाया. ये इसी पक्की भर्ती से नियुक्त फौज ने किया था. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि ये किसकी मांग थी कि पक्की भर्ती को हटाए?"

16:24 PM

Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो के छतरपुर स्टेशन के गेट से Entry-Exit हुई बंद
छतरपुर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 से एंट्री और एग्जिट की रविवार चरण-IV विस्तार कार्य के कारण छतरपुर मेट्रो स्टेशन के नंबर 2 को बंद किया गया है. गेट बंद होने की जानकारी डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर साझा की है.

15:42 PM

Farmer Protest: केंद्र के साथ किसानों की चौथे दौर की बैfठक पर बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उम्मीद है कि समाधान निकलेगा

15:29 PM

Farmer Protest: किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर की बैठक, 3 केंद्रीय मंत्री व पंजाब सीएम रहेंगे शामिल
सरवन पंढेर ने कहा 14 किसानों का डेलीगेशन मीटिंग के लिये जा रहा है पियूष गोयल अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय मींटिग मे रहेगे शायद पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मींटिग में रहेगें.  

15:29 PM

Farmer Protest: किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर की बैठक, 3 केंद्रीय मंत्री व पंजाब सीएम रहेंगे शामिल
सरवन पंढेर ने कहा 14 किसानों का डेलीगेशन मीटिंग के लिये जा रहा है पियूष गोयल अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय मींटिग मे रहेगे शायद पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मींटिग में रहेगें.  

14:24 PM

BJP National Convention 2024: भाजपा राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले PM मोदी, 100 दिन नए उत्साह और नए विश्वास के साथ काम करें कार्यकर्ता

 

14:17 PM

BJP National Convention 2024: भाजपा राष्ट्रीय सम्मेलन में शुरू हुआ PM मोदी का संबोधन

 

14:13 PM

Delhi News: LG वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने श्रद्धानंद मार्ग पुलिस स्टेशन में ऑल वुमेन पुलिस पोस्ट (एडब्ल्यूपीपी) का उद्घाटन किया

 

13:41 PM

BJP National Convention 2024: BJP के  राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले CM मनोहर लाल

 

12:53 PM

Internet Suspended in Punjab: पंजाब के 7 जिलों में 24 फरवरी तक इंटरनेट बंद
किसानों का विरोध प्रदर्शन के बीच पंजाब के 7 जिलों के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं 24 फरवरी तक बंद कर दी गई हैं. पंजाब के पटियाला के शंभू, जुल्का, पासियां, पातडां, घन्नौर, देवीगढ़, मोहाली के लालड़ू, बठिंडा का संगत, मानसा का सरदूलगढ़, बोहा, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर के खनौरी, मूनक, लहरा, सुनाम, छांजली और श्री मुक्तसर साहिब के  किलियांवाली इलाकों में इंटरनेट सेवाएं 24 फरवरी तक बंद रहेंगी. 

 

12:47 PM

Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रेस कांफ्रेंस

 

12:11 PM

BJP National Convention 2024: INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र की भावना को नष्ट कर रही- अमित शाह

11:52 AM

BJP National Convention 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा- PM मोदी फिर से बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

 

11:25 AM

BJP National Convention 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के निधन पर रखा गया एक मिनट का मौन

 

11:21 AM

Lok Sabha Election 2024: BJP का GYAN

 

11:02 AM

Delhi News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने दिल्ली पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 

 

10:32 AM

Acharya Shri 108 Vidhyasagar Maharaj: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, PM बोले पीढ़ियां उनके योगदान को याद रखेंगी

 

 

10:17 AM

Delhi Police Road Safety Week: पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कनॉट प्लेस इनर सर्कल में राहगीरी दिवस का आयोजन किया गया

 

09:48 AM

Farmers Protest: इन 3 मांगों पर नहीं बनी सहमति
किसानों की 13 प्रमुख मांगें हैं, जिसमें लगभग 10 मांगों पर केंद्र और किसानों की सहमति बन गई है. लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून, किसानों की कर्ज माफी और 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन की मांग पर अब तक केंद्र और किसानों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. यही वजह है कि किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. 

 

09:30 AM

Kisan Andolan: किसानों की प्रमुख मांगें- 
-  MSP पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून
- डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से फसलों की कीमत तय हो
- किसानों, मजदूरों का कर्जा माफ हो
- 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन दी जाए
- भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए
- लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा
- मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक
- विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए
- मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम और 700 रुपए मजदूरी
- किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी मिले
- नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों के लिए कड़ा कानून
- मिर्च, हल्दी एवं अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन 
- संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए

 

08:56 AM

Farmers Protest: हरियाणा में आज किसान-खाप पंचायत
हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) ने आज कुरुक्षेत्र में किसान-खाप पंचायत बुलाई है, इसमें हरियाणा में किसान आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया जा सकता है.

 

08:29 AM

Kisan Andolan: किसानों और केंद्र के बीच चौथे दौर की बैठक 
प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच आज चंडीगढ़ में चौथे दौर की वार्ता होनी है. इससे पहले हुई तीन दौर की वार्ताओं में किसानों की मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. 

 

07:47 AM

Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन का आज छठा दिन

 

07:13 AM

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में 19 और 20 फरवरी को बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के राज्यों में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज से दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे, वहीं सोमवार और मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

 

06:51 AM

Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने CM अरविंद केजरीवाल को दी दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती

 

06:25 AM

Delhi News: PM मोदी के 370 सीटें जीतने के दावे पर बोलीं AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

 

06:01 AM

BJP National Council Meet: BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में PM मोदी देंगे स्पीच
राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे BJP के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आज आखिरी दिन है. आज PM मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 

 

Trending news