पहलवानों ने हरिद्वार जाकर गंगा में अपने मैडल प्रवाहित करने के साथ-साथ ही यह भी कहा था कि वह इंडिया गेट पर इस प्रदर्शन को जारी करने आएंगे और यहां पर बैठकर आमरण अनशन करेंगे, जिसके बाद सेंट्रल दिल्ली के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Trending Photos
Delhi Ncr Haryana Live Update: पहलवानों ने हरिद्वार जाकर गंगा में अपने मैडल प्रवाहित करने के साथ-साथ ही यह भी कहा था कि वह इंडिया गेट पर इस प्रदर्शन को जारी करने आएंगे और यहां पर बैठकर आमरण अनशन करेंगे, जिसके बाद सेंट्रल दिल्ली के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इंडिया गेट पर आर्य की फोर्स दिल्ली पुलिस के जवान और महिला पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पर्यटकों को आने की इजाजत दी जा रही है. वह भी पूरी तरीके से चेकिंग करने के बाद. इंडिया गेट के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं.