Delhi NCR Live News: कल दिल्ली में होगा बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम, 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना
Baba Bageshwar in Delhi: धीरेंद्र शास्त्री कल यानी 5 जुलाई को दिल्ली में आने वाले हैं. पूर्वी दिल्ली आईपी एक्सटेंशन में कल से धीरेंद्र शास्त्री महाराज के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. आयोजन को देखते हुए दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं. आईपी एक्सटेंशन में एक बड़ा पंडाल लगाकर कथा की जाएगी. जहां अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है.
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
नवीनतम अद्यतन
बेखौफ बदमाश
भिवानी में बेखौफ बदमाश निजी कंपनी के मैनेजर से गन प्वाइंट पर लाखों रुपये लुट कर फरार हो गए. लुट की ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.दिल्ली कांवड़ियों के लिए लगेग 200 कांवड़ शिविर- Atishi
सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों की सुविधाओं के लिए दिल्ली सरकार लगभग 200 कांवड़ शिविर लगा रही है. इन शिविरों को लगाने के लिए तेजी से तैयारियां हो रही है, जहां कांवड़ियों के लिए तमाम सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी. आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि महादेव के भक्तों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.हरियाणा कैबिनेट का फैसला- अहेरिया, अहेरी, हेरी समेत 7 जातियां SC वर्ग में शामिल होगी
पलवल मैन मार्किट में दुकान के सामने गाड़ी खड़ी न करने पर दो युवकों ने की दुकानदार की पिटाई
पलवल मैन मार्किट में एक दुकानदार को अन्य दुकान से सामान ले रहे दो युवकों से अपनी बाइक खड़ी नहीं करने की कहना भारी पड़ गया. युवकों ने कहासुनी होने के बाद दुकानदार की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए. इस झगड़े की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.Baba Bageshwar: कल दिल्ली में था सुनाएंगे बाबा बागेश्वर, 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना
धीरेंद्र शास्त्री कल यानी 5 जुलाई को दिल्ली में आने वाले हैं. पूर्वी दिल्ली आईपी एक्सटेंशन में कल से धीरेंद्र शास्त्री महाराज के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. आयोजन को देखते हुए दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं. आईपी एक्सटेंशन में एक बड़ा पंडाल लगाकर कथा की जाएगी. जहां अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है.
गुरुग्राम में सावन की पहली बारिश में सड़कें बनी दरिया, विधायक के कार्यालय के बाहर डेढ़ फीट तक सड़क पर भरा पानी
Delhi Crime: द्वारका में 9वीं की छात्रा ने बहुमंजिला इमारत से छलांग लगाकर की खुदकुशी
द्वारका नार्थ इलाके में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर की बहुमंजिला इमारत से छलांग लगाकर जान दे दी. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें लिखा है कि वह पढ़ना नहीं चाहती है, इसलिए खुदकुशी कर रही है. छात्रा इसी परिसर में अपने परिजनों के साथ चौथी मंजिल पर रहती थी.
दिल्ली-मेरठ रोड 18 दिन तक, नेशनल हाईवे 9 का इस्तेमाल करें
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर और उनकी सुविधा को लेकर रूट डायवर्जन की घोषणा किया है. बता दें कि उत्तराखंड से आने वाला लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए ज्यादातर नेशनल हाईवे 9 (NH 9) का इस्तेमाल करेंगे, जबकि दिल्ली-मेरठ रोड को विभिन्न श्रेणियों के लिए सीमा से बाहर कर दिया जाएगा. 4 जुलाई की आधी रात से 18 जुलाई की सुबह रूट डायवर्ट रहेगा.अब हरियाणा में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट
सावन के पहले दिन अंबाला में हुई बारिश
अंबाला में भी आज दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और सावन के पहले दिन झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. अंबाला में पिछले कुछ दिनों से भीषण उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था, लेकिन कुछ देर की बारिश से मौसम में राहत देखने को मिली. मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार आने वाले कुछ दिन गर्मी से राहत देखने को मिलेगी और मानसून में अच्छी बारिश के आसार जताए गए हैं.Delhi Crime: घरों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के गहने और नकदी बरामद
200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घरों में सेंधमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए रोहिणी जिला एटीएस स्टाफ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शाहबाद डेरी निवासी राजेश बंटी और सोनू के रूप में हुई है. पुलिस का दावा की आरोपियों ने एक सप्ताह पहले विजय विहार थाना क्षेत्र में चोरी सेंधमारी की वारदात को अंजाम देकर सोने के ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी , हाथ की घड़ी, और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद रोहिणी जिला एटीएस स्टाफ की टीम ने मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के आभूषण के साथ 29 हजार से अधिक नगद रकम भी बरामद की है.दहेज की डिमांड से तंग आकर बहू ने लगाई फांसी, मृतक के परिजानों का आरोप- हत्या के बाद उसे फंदे से लटकाया
करनाल में फिर से सुसरालवालो की लाखों रुपये की डिमांड और मारपीट से तंग आकर एक महिला ने फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त की. मृतक का नाम अनु है. उसके परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या के बाद उसे फंदे से लटकाया गया है.Delhi Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ आसमान में छाए काले बादल
कई दिनों से उमस और गर्मी से बेहाल दिल्लीवालों को आज सावन के पहले दिन कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है. पिछले तीन-चार दिनों से लोग उमस और गर्मी के मारे बेहाल थे.