Delhi- NCR Live News: हवा में फेंकी गई Flying Kiss से इतनी आग, जब महिलाओं के साथ यौन शोषण होता है तो उसपर क्यों गुस्सा नहीं आता- स्वाति मालीवाल

निकिता चौहान Thu, 10 Aug 2023-11:03 am,

Delhi-Haryana Live News: हवा में फेंकी हुई एक कथित flying kiss से इतनी आग लग गई. 2 लाइन पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ है, जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाके छाती पे हाथ रखा, कमर पे हाथ रखा और यौन शोषण किया. उसके करे हुए पे गुस्सा क्यों नहीं आता?

Delhi-Haryana Live News: हवा में फेंकी हुई एक कथित flying kiss से इतनी आग लग गई. 2 लाइन पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ है, जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाके छाती पे हाथ रखा, कमर पे हाथ रखा और यौन शोषण किया. उसके करे हुए पे गुस्सा क्यों नहीं आता?

नवीनतम अद्यतन

  • हवा में फेंकी गई Flying Kiss से इतनी आग, जब महिलाओं के साथ यौन शोषण होता है तो उसपर क्यों गुस्सा नहीं आता- स्वाति मालीवाल

    हवा में फेंकी हुई एक कथित flying kiss से इतनी आग लग गई. 2 लाइन पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ है, जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाके छाती पे हाथ रखा, कमर पे हाथ रखा और यौन शोषण किया. उसके करे हुए पे गुस्सा क्यों नहीं आता?

  • सिरमौरी ताल में फटा बादल, एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दबे

    सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के समीप सिरमौरी ताल में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. लगभग समूचा गांव मलबे की चपेट में आ गया है. गांव का एक घर के 5 लोग मलबे में दबे हैं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. एहतिहात के तौर पर गांव को खाली करवा दिया गया है.

  • नोएडा जोन में पुलिस के साथ बदमशों की मुठभेड़

    थाना सेक्टर 39 इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ बदमाश

    पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश बुलेट पर लूट की वारदात को देता था अंजाम

    पुलिस मुठभेड़ में घायल नईम पिछले कई सालों से लूट की वारदातों को दे रहा था अंजाम

    बदमाश के ऊपर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज

  • भारत में जी-20 सम्मेलन के चलते सौंदर्यीकरण का काम शुरू, कालकाजी फ्लाईओवर के नीचे दीवारों पर बनाई जा रही पेंटिंग

    राजधानी दिल्ली में G-20 का सम्मेलन होना है जिसको लेकर दिल्ली में सौंदर्य करण का काम तेजी से चल रहा है इसी कड़ी में कालकाजी फ्लाइओवर की सड़क के नीचे दीवारों पर सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाई गई है वहीं कलाकृतियों का थीम नेचर के साथ जोड़ा गया है जिसमें पेड़ पौधे ,फूल ,पत्तियां और कई पक्षी और तितली बनाए गए हैं.

  • दिल्ली में आज से शुरू होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

    दिल्ली में पिछले काफी दिनों से चल रही तेज पश्चिमी हवाओं की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज से दिल्ली में फिर से हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही पश्चिमी हवाओं का दौर भी जारी रहेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link