18 August Live Update: हरियाणा AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 16 अगस्त को ही चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव का ऐलान किया. यह एक संयोग नहीं है! भगवान हरियाणा में अरविंद केजरीवाल के हाथों कुछ बड़ा करवाना चाहते हैं.
Trending Photos
18 August Live Update: हरियाणा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 16 अगस्त को ही चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की घोषणा की थी. इसे महज संयोग नहीं माना जा सकता, बल्कि भगवान चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हरियाणा में कुछ बड़ा बदलाव हो. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर वर्ग के लिए काम करती है, जबकि सरकारें खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करती हैं. हरियाणा को कम बजट दिया जाता है, जबकि सबसे ज्यादा बजट गुजरात को मिलता है, जहां से एक भी पदक नहीं आता. हरियाणा के लोग सेना में सेवा देते हैं और यहां के जवान देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं, लेकिन अब सेना की नौकरी की अवधि भी 4 साल कर दी गई है. आम आदमी पार्टी 90 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. उम्मीदवारों का चयन जनता की राय के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने दिल्ली और पंजाब में किए गए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि मुफ्त बिजली-पानी देने के बावजूद उनकी सरकार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व कमा रही है.