राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Ayodhya: थोड़ी देर में मूर्ति को मंदिर परिसर ले जाने पर लिया जा सकता है फैसला
कल अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पूजन का दूसरा दिन. आज शिल्पकार ने मूर्ति को पुरोहितों को समर्पित किया. मूर्ति ले जाने को लेकर एलएनटी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. थोड़ी देर में मूर्ति को मंदिर परिसर ले जाने पर फैसला लिया जा सकता है.
Delhi Accident: रनहौला में डीटीसी बस ने सड़क पर खड़े वाहन को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
रनहौला में दर्दनाक सड़क हादसा में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रनहौला थाना इलाके के नांगलोई नजफगढ़ रोड से गुजर रही एक डीटीसी बस ने सड़क पर खड़े वाहन में टक्कर मार दी. टक्कर लगने की वजह से दो व्यक्ति घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन से पास के अस्पताल ले जाया गया. जिनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Ayodhya Breaking: कर्मकुटी पूजन प्रक्रिया हुई पूरी, आज मंदिर परिसर जा सकती है राम लला की मूर्ति
अयोध्या कर्मकुटी पूजन प्रक्रिया पूरी हुई. आज राम लला की मूर्ति मंदिर परिसर जा सकती है. कल दूसरे दिन की पूजा होगी. कल सरयू नदी से जल भरकर हवन कुंड तक आएंगे. कल 1.30 बजे सरयू घाट से आचार्य जल भरेंगे .
Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आज निर्माणाधीन वासुदेव घाट का किया निरीक्षण
#WATCH | Delhi LG VK Saxena inspected the under construction Vasudev Ghat today pic.twitter.com/7RsNfX07vR
— ANI (@ANI) January 16, 2024
J&K Accident: जम्मू-कश्मीर में पुंछ में सड़क हादसे में एक सैन्यकर्मी मौत व एक घायल
जम्मू-कश्मीर में पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्र कसलियान में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक सैन्यकर्मी की जान चली गई और एक घायल हो गया.
Karnal News: करनाल में पराली के स्टॉक में लगी आग, 20 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान ,
करनाल के काछवा गांव में पराली के स्टॉक में भयंकर आग लग गई. इस आग के लगने से 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया. दरअसल काछवा में एक जगह धान की पराली को स्टॉक किया गया था.
Haryana IAS and IPS Transfer: हरियाणा सरकार ने 2 IAS और 1 IPS अधिकारी के तबादले का आदेश जारी
IAS अधिकारी सी.जी. रजनी कंथन को डायरेक्टर जनरल, राज्य परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई.
IAS अधिकारी शेखर विद्यार्थी को एडवाइजर, नागरिक उड्डयन विभाग लगाया गया.
IPS अधिकारी मनीष चौधरी को निदेशक, फायर सर्विसेज और आईजीपी, सीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
Ram Mandir: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कलाकार नारायण साहू ने बनाई गई राम मंदिर और भगवान राम को चित्रित करने वाली रेत कला का प्रदर्शन किया जाएगा.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Sand art depicting Ram Temple and Lord Ram made by artist Narayan Sahu on display, ahead of Pran Pratishtha ceremony on January 22. pic.twitter.com/Mm28sVq7TA
— ANI (@ANI) January 16, 2024
Uttar Pradesh: 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के रूप में लोगों ने सरयू घाट पर 'दीये' जलाए
Sabarimala Temple: भगवान अयप्पा की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्त बड़ी संख्या में सबरीमाला मंदिर पहुंचे
#WATCH | Kerala: Devotees throng Sabarimala Temple in large numbers to offer prayers to Lord Ayyappa on the occasion of the Makaravilakku festival. pic.twitter.com/rp8Zfj1rBW
— ANI (@ANI) January 16, 2024
Delhi Sunderkand: हर महीने के पहले मंगलवार को दिल्ली में 'सुंदरकांड पाठ' का होगा आयोजन- अरविंद केजरीवाल
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "...We will organise 'Sunderkand Path' on the first Tuesday of every month in Delhi. This will help in development, peace and prosperity and we will get the blessings of Lord Ram and Hanuman." pic.twitter.com/Eo4zLxkHJZ
— ANI (@ANI) January 16, 2024
Ram Mandir Pran Partishtha: दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा संपन्न- श्री राम जन्मभूमि के ट्रस्टी
#WATCH | Ayodhya: On rituals beginning today ahead of the Pran Pratishtha ceremony on January 22nd, Trustee of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust Anil Mishra says, "At 12:20 pm, the Pran Pratishtha ceremony will be completed. PM Narendra Modi, RSS Chief Mohan Bhagwat, and… pic.twitter.com/zZs4Wy3rWF
— ANI (@ANI) January 16, 2024
Delhi Water Suplly: दिल्ली में कई इलाकों में 18 और 19 तारीख को नहीं होगी पानी की स्पलाई
!! WATER ALERT !!
Due to flowmeter installation and maintenance work at Sonia Vihar WTP, water supply will be affected for 16 hours on 18.01.2024 from 10:00 am onwards. Water supply will not be available on 18.01.2024 (evening) and 19.01.2024 (morning) in following areas: pic.twitter.com/j7gHKfYnws
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 16, 2024
Hisar Schools Closed: हिसार में ठंड के चलते 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टियों 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई
BJP Meeting: केंद्र गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा क्लस्टर की बैठक के लिए बीजेपी के नए विस्तार कार्यालय पहुंचे
Patna Schools Closed: ठंड के चलते पटना में 8वीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद
Bihar | Amid cold wave conditions, all schools in Patna till class 8 to remain closed till January 20 pic.twitter.com/4wGrz0K3Di
— ANI (@ANI) January 16, 2024
Kisan Protest: नोएडा में किसानों का प्रदर्शन, प्राधिकरण से मांगे पूरी न होने पर संसद का घेराव करने के लिए निकले किसान
Parliament Security Breach Case: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नीलम आजाद की जमानत याचिका का किया विरोध, HC फैसला सुरक्षित रखा और आदेश की घोषणा 18 जनवरी को की जाएगी.
Sunkerkand: रोहिणी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सुंदरकांड पाठ में हुए सम्मिलित
रोहिणी के हनुमान मंदिर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. जहां वे सुंदरकांड पाठ में सम्मिलित हुए. मुख्य द्वार पर ध्वज और पुष्प लिए कार्यकर्ता केजरीवाल के स्वागत के लिए खड़े. वेदपाठी मंत्रोच्चार और पुष्प वर्षा के साथ कर रहे केजरीवाल का स्वागत. रिठाला विधानसभा के विधायक महेंद्र गोयल साथ में मौजूद रहे.
Delhi Airports: यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए कल सभी एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया की गई जारी
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि कोहरे से उत्पन्न व्यवधानों को देखते हुए, यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए कल सभी एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गईं.
Noida News: DM आवास का घेराव करने पंहुचे किसानों ने डीएम चौराहे को किया जाम, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात
- 105 गांवो के हजारों किसान डीएम को ज्ञापन सौंपने पंहूचे.
- सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों ने किया डीएम चौराहे को जाम.
Election 2024: BJP ने यूपी विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान को बनाया उम्मीदवार
BJP fields Dara Singh Chouhan as its candidate for the upcoming by-election to the Uttar Pradesh Legislative Council. pic.twitter.com/NIgcfcn7dK
— ANI (@ANI) January 16, 2024
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा सरकार द्वारा विदेश में नौकरी और कृषि सहित हरियाणा के तमाम मुद्दों पर बात करेंगे
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम पहुंचे. डिप्टी सीएम जीआईजी वर्कर्स की सोशल सिक्योरिटी के लिए बनने वाली नीति पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा इस देश में सनातन काल से आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन है. राम जन्मभूमि पर श्री राम लाल की प्रतिष्ठा इस देश में सदियों से संचित प्रतीक्षा तपस्या का परिणाम है. यहां उमड़ती हुई भीड़ सनातन काल से इस देश में आस्था से खींची गई लोगों की जनभाव है.
दादरी थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण हुआ सड़क हादसा, 7 से 8 वाहन आपस में टकराए. हादसे में कई लोग हुए घायल.
कांग्रेसियों को भी राम लला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया. अब कांग्रेस दुविधा में है कि उन्हें न तो माया मिली और न ही राम मिले: ओ पी धनखड़
हरियाणा में कड़ाके की ठंड शीत लहर से ठिठुर रहा पूरा इलाका. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया
Karnataka: राम नवमी उत्सव समिति राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की शाम को रोशन करने के लिए 108 मंदिरों के लिए दीये वितरित करेगी
#WATCH | Kalaburagi, Karnataka: Ram Navami Utsav Samiti to distribute diyas for 108 temples, to light up on the evening of Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony pic.twitter.com/ttbAwKLnBj
— ANI (@ANI) January 16, 2024
Weather Update Today: भारत के उत्तरी हिस्सों में कोहरा और अधिक घना होने और छाए रहने की संभावना
रात के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब के शेष हिस्सों और उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में कोहरा और अधिक घना होने और छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम जारी है. साथ ही साथ आज पूरे दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे और ठंड को लेकर भी मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी किया है. यातायात के ऊपर कोहरे का सीधा असर होता नजर आ रहा है. आज की विजिबिलिटी 500m के आसपास आंकी गई है.
Big Breaking: हथियारों की तस्करी मामले में 5 के खिलाफ आरोप पत्र दायर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज पंजाब में ड्रोन के माध्यम से हथियारों की सीमा पार तस्करी से संबंधित एक मामले में 'नामित व्यक्तिगत आतंकवादी' लखबीर सिंह रोडे उर्फ बाबा और रणजोत उर्फ राणा सहित पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
DTC Bus: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और लोगों से फीडबैक लेने के लिए की डीटीसी बस में यात्रा
#WATCH | Delhi Transport Minister Kailash Gahlot travels in a DTC bus to promote public transportation and take feedback from people.
He says, "I appeal to the people of Delhi to use public transport as much as possible because it will also help in reducing pollution. On January… pic.twitter.com/L0jueKJ77H
— ANI (@ANI) January 16, 2024
Gyanvapi-Kashi Vishwanath Temple: SC ने 'वजुखाना' की सफाई की अनुमति दी जहां 'शिवलिंग' पाया गया था
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.