Trending Photos
Arvind Kejriwal News: अंतरिम जमानत मिलने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार रोड शो कर रहे है. इसी कड़ी में रविवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने रोड शो किया. जहां आप को समर्थन देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. जहां अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप 'झाड़ू' का बटन दबाएंगे तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा.
#WATCH | Delhi CM and AAP National Convener Arvind Kejriwal says, " ...They (BJP) are saying that after 20 days, I will have to go back to jail but if you all press 'Jhadu' button then I won't have to go back to jail. You have the power..." pic.twitter.com/jpuuYSgNAQ
— ANI (@ANI) May 12, 2024
सोमनाथ भारती के लिए सीएम ने किया रोड शो
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत के साथ इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार सोमनाथ भारती (New Delhi AAP Candidate Somnath Bharti) के लिए मोती नगर में रोड शो किया. रोड शो में उमड़ी भीड़ को देख अरविंद केजरीवाल बोले कि '25 मई, भाजपा गई'.
AAP प्रत्याशी के लिए वोटिंग अपील
भगवंत मान ने मोती नगर चुनावी रोड शो में जनता को संबोधित किया और सोमनाथ भारती के वोट अपील की. उन्होंने कहा कि कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के लिए तीसरे नंबर का बटन दबाकर एक नंबर लाना है. साथ ही भगवंत मान ने नारा दिया कि 'भाजपा का काल केजरीवाल'.
ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: अस्पताल के बाद IGI एयरपोर्ट को भी मिला धमकी वाला ईमेल
सोमनाथ भारती को रिकॉर्ड तोड़ वोटों की अपील
रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस क्षेत्र का सांसद कौन है, आपको पता है कि मीनाक्षी लेखी है. उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी मीनाक्षी लेखी को अपने बीच में देखा, कभी वह आपसे मिलने आई नहीं. मगर सोमनाथ भारती मालवीय नगर से विधायक हैं और आप मालवीय नगर की जनता से पूछिए यह उनके लिए 24 घंटे खड़े रहते हैं. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सोमनाथ भारती को झाड़ू का बटन दबाकर जिताइए. यह आपके लिए 24 घंटे काम करेगा और हमेशा खड़ा रहेगा. हर सुख-दुख में आपके काम आएगा. इसलिए इतना वोट दीजिए, इतने मतों से इनको जिताइए कि इसकी जीत रिकॉर्ड जीत में दर्ज हो जाए.
'झाड़ू' का बटन दबाएंगे तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा- CM
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे जेल में इसलिए डाला गया क्योंकि आपके लिए बेहतर स्कूल बनवाए, आपको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी. ये सब इनसे (विपक्षी पार्टी) देखा नहीं गया और हमे जेल में डाल दिया, लेकिन आपकी दुआ और आशीर्वाद से बाहर आ गया. सीएम ने कहा बीजेपी कह रही है कि 20 दिन बाद मुझे वापस जेल जाना पड़ेगा, लेकिन अगर आप सब 'झाड़ू' का बटन दबाएंगे तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा. आपके पास यह शक्ति है.
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।