Bhiwani Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान जारी है और 8 अक्टूबर को नतीजा आएगा. भिवानी जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें लोहारू, भिवानी, तोशाम और बवानी खेडा (अस.सी.) शामिल है. प्रदेश में 5 बजे तक मतदान 61% रहा है. भिवानी जिले में 63.06% मतदान दर्ज किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बतां दें कि भिवानी जिले की चार विधानसभाओं में कुल 8,74,335 मतदाता हैं, जिनमें से 4,62,606 पुरुष और 4,11,729 महिल वोरटर्स हैं. भिवानी जिले में 29 नए पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसके बाद अब कुल 941 पोलिंग बूथ हो गए हैं. जिले में कुल 8,359 सर्विस वोटर हैं. भिवानी जिला 22 दिसंबर 1972 को बनाया गया. साथ ही यह जिला हरियाणा के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल, बनारसी दास गुप्ता और हुकुम सिंह का गृहनगर है.


1. भिवानी विधानसभा सीट (Bhiwani Vidhan sabha Chunav 2024)
भिवानी विधानसभा सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनाव से बीजेपी का दबदबा रहा है. साल 2009, 2014 और 2019 से इस सीट पर घनश्याम सराफ अपनी पकड़ बना रखी है. पिछले चुनाव में घनश्या सराफ ने 61,704 वोटों से जेजेपी उम्मीदवार शिव शंकर भारद्वाज को 33,820 हराया था. इस बार बीजेपी ने चौथी बार विधायक घनश्याम सराफ को मैदान में उतारा है. वहीं AAP ने इंदु शर्मा, CPI ओम प्रकाश, ASP से जुगनु मेहरा, INLD ने कर्मबीर यादव और निर्दलीय प्रत्याशी अभीजीत लाल सिंह चुनावी मैदान में हैं. भिवानी विधानसभा सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुआ था. इस बार 14वीं बार चुनाव हो रहे हैं.


2. लोहारू विधानसभा चुनाव 2024 (Loharu Vidhan sabha Chunav 2024) 
लोहरू विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने पहली बार इस सीट के जीत हासिल की थी. 2019 में जय प्रकाश दलाल ने पहली बार बीजेपी से इस सीट से जीत हासिल की थी. 2019 विधानसभा चुनाव में जेपी दलाल ने बीजेपी को 61,365 से जीत दिलवाई थी. वहीं कांग्रेस के सोमवीर सिंह को 43,688 और जेजेपी के अलका आर्य को 27,515 वोट मिले थे. इस बार भी बीजेपी ने जेपी दलाल को मैदाम में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस बार रजबीर सिंह फरतिया पर दांव खेला है. जेजेपी से अल्का आर्य और AAP से गीता श्योरेण चुनाव लड़ेंगी. लोहारू विधानसभा सीट पर सबसे पहली बार 1967 में चुनाव हुआ था. इस बार 14वीं बार चुनाव होने वाले हैं. 


3. तोशाम विधानसभा चुनाव 2024 (Tosham Vidhan Sabha Chunav 2024) 
तोशाम विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है. इस सीट पर साल 2000 से कांग्रेस की पकड़ है. साल 2005 से इस सीट पर किरण चौधरी ने चुनाव जीता, लेकिन अब किरण चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इस बार कांग्रेस ने अनुरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं BJP ने हाल में कांग्रेस से पार्टी का दामन थामने वाली किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को मैदान में उतारा है. AAP से दलजीत सिंह, BSP से ओम सिंह, JJP से राजेश भारद्वाज मैदान में है. तोशाम सीट पर सबसे पहले चुनाव साल 1962 में हुए थे. इस बार 16वीं बार चुनाव हो रहे हैं. बता दें कि अनुरुद्ध चौधरी श्रुति चौधरी का चचेरा भाई है. दोनों ही आमने-सामने है. 


4. बवानी खेड़ा विधानसभा चुनाव 2024 (Bawani Khera Vidhan Sabha Chunav 2024)
बवानी खेड़ा विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.  बवानी खेड़ा में बीजेपी पहली बार साल 2014 में जीत दर्ज की थी. बीजेपी से साल 2014 और 2019 में बिशंबर सिंह ने चुनाव जीता था.  कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 41,492 और जेजेपी के राम सिंह वैद को 22,934 वोट मिले थे. इस साल बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को चुनावी मौदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस से प्रदीप नारवाल, JJP से गुड्डी लांगयान, AAP से धरमबिर और BSP से संदीप सिंह जनागल चुनावी मैदान में हैं. बवानी खेड़ा विधानसभा सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुआ था. इस बार 14वीं बार चुनाव होने वाले हैं. सबकी किस्मत आज इवीएम में बंद हो जाएंगे.