Delhi Assembly Election 2025 Date: चुनाव आयोग मंगलवार (7 जनवरी 2025) को दोपहर 2 बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव कराना होगा. दिल्ली में परंपरागत रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AAP का लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने का लक्ष्य
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. AAP लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने का लक्ष्य रखेगी. कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी को फिर से हासिल करने के लिए उत्सुक होगी. वहीं दूसरी ओर भाजपा जो आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को उछाल रही है, विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीद कर रही है. 


ये भी पढ़ें: New Delhi Assembly Seat: डीईओ ऑफिस में शांति भंग की आशंका, पुलिस फोर्स तैनात करने की मांग


आप-बीजेपी के खिलाफ टक्कर
सत्तारूढ़ AAP ने चुनाव से पहले शिक्षा और स्वास्थ्य में अपने काम का प्रदर्शन कर रही है. इसमें महिलाओं को 2,100 रुपये की सहायता और बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज सहित कई वादे किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर, भाजपा ने आप पर भ्रष्टाचार और राजधानी के मामलों में कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में केजरीवाल पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी ने दावा किया है कि आप बड़ी हार की ओर बढ़ रही है.


AAP-BJP-कांग्रेस के उम्मदीवार 
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, जिसमें 29 प्रत्याशियों को चुनावी मौदान में उताया गया है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने तीन लिस्ट के जरिये अब तक 48 प्रत्याशियों की घोषणा की है. बीजेपी को अभी 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी है और कांग्रेस अपने 22 उम्मीदवारों को मौदान में उतारेगी.