Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पत्नी का नाम नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची से हटाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने इसके लिए एक एप्लीकेशन दर्ज की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पत्नी अनिता सिंह के साथ यह दावा किया कि भाजपा दिल्ली में बसे पूर्वांचलियों के नाम हटाने की कोशिश कर रही है. संजय सिंह और उनकी पत्नी पूर्वी उत्तर प्रदेश से हैं और दिल्ली में कई दशकों से रह रहे हैं. बता दें कि पूर्वांचल के लोग, जो मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं, दिल्ली में एक महत्वपूर्ण वोटर वर्ग बनाते हैं. इस समुदाय की संख्या चुनावों में प्रभाव डालने के लिए महत्वपूर्ण होती है.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा-बीजेपी उनके खिलाफ ऑपरेशन लोटस चला रही है


संजय सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम को हटाने के लिए 25 और 26 दिसंबर को दो आवेदन दाखिल किए गए थे. यह सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रतिनिधित्व की जाती है. संजय सिंह ने दावा किया कि भाजपा उन्हें सबक सिखाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उन्होंने राज्यसभा में पूर्वांचलियों के नामों के हटने का मुद्दा उठाया था.  


इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिसंबर के मध्य से नई दिल्ली में 5,000 से अधिक वोटों के हटाने के लिए आवेदन दाखिल किए गए हैं. यह स्थिति चुनावों से पहले चिंता का विषय बन गई है. वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के नाम AAP के कहने पर मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. भाजपा का कहना है कि AAP अवैध प्रवासियों को दस्तावेज प्रदान कर उन्हें चुनावों में वोट बैंक के रूप में उपयोग करने में मदद कर रही है.