Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इस बार 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. यह संख्या दिल्ली की राजनीतिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतिम मतदाता सूची का विवरण
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं. इनमें 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि दिल्ली में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ रही है.   


दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान
फाइनल वोटर सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की ओर से कई बैठकों का दौर चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, चुनाव की तारीख की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है.   


दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है. इससे पहले चुनावों का आयोजन किया जाना आवश्यक है. इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.  


ये भी पढ़ें: Pyari Didi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी घोषणा


दिल्ली चुनाव की संभावित तारीखें
सूत्रों का कहना है कि चुनाव के लिए दिसंबर की जगह जनवरी के पहले या फिर दूसरे सप्ताह के बीच तारीखों की घोषणा होगी. पिछले चुनाव में 6 जनवरी 2020 को तारीखों की घोषणा की गई थी.  बता दें कि किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम 35 दिन चाहिए होते हैं. ऐसे में 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव की घोषणा के बाद न्यूनतम समय मिल जाएगा. यह समय चुनावी तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण है.  


मुख्य चुनाव आयुक्त हो रहे सेवानिवृत्त 
चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार अगले साल 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यह संभावना है कि विधानसभा चुनाव 18 फरवरी से पहले करा दिए जाएं. हालांकि, इसकी पुष्टि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही होगी.   


मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयुक्त राजनीतिक पार्टियों समेत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. इसके साथ ही, समीक्षा बैठक भी की गई है. ये सभी गतिविधियां चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए की जा रही हैं.