Ghaziabad By-Election 2024: गाजियाबाद में सदर सीट पर उपचुनाव होना है. यहां से विधायक रहे अतुल गर्ग लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है. उसके बाद यहां उपचुनाव में लोगों के क्या मुद्दे हैं. इसके बारे में ज़ी मीडिया ने लोगों से खास बातचीत की. जिसमें आधी आबादी ने अपनी सुरक्षा को लेकर एक बड़ा मुद्दा बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही गाजियाबाद में लोगों ने बीजेपी सरकार में मिलने वाली सुरक्षा को बेहतर बताते हुए सबसे पहले वाली सरकारों पर सवाल खड़े किए. वहीं बिजली, सड़क, स्वास्थ्य जैसी योगी-मोदी सरकार की योजनाओं को भी अच्छा बताते हुए विकास को उपचुनाव में प्राथमिकता और अपना मुद्दा बताया. तो दूसरी ओर लोगों ने इस बार भाजपा प्रत्याशी के लाइन पर क्षेत्र या सदर सीट से न होने को मुद्दा बताया. इस बार बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी को भी लोग मुद्दा बना रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: जानें कौन हैं NDMC के नए उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल


आपको बता दें कि संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष का कार्यभार पिछले 5 साल से देख रहे थे. अब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है. ऐसे में उन्होंने साहिबाबाद की बजाय विजयनगर में अपना चुनाव के दौरान घर लिया है और आवास बदलने को लेकर लोग इसे मुद्दा बताते हुए कह रहे हैं कि बाहरी लोग हमारे काम नहीं कर सकते. यह चुनाव के बाद फिर से अपने पुराने निवास पर चले जाएंगे. ऐसे में उन्हें अपनी समस्याएं बताने में परेशानी होगी.


वहीं मेट्रो एलिवेटेड रोड को भी समाजवादी सरकार के समय में हुआ बता कर लोग समाजवादी पार्टी को वोट देने की बात कहते हुए नजर आए. सुरक्षा को लेकर जहां एक और लोग मोदी-योगी सरकार की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर भी सवाल खड़ कर रहे हैं. इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है क्योंकि स्थानीय के साथ बड़े चहरों को देखकर भी लोग वोट करने वाले हैं. 


Input: Piyush Gaur