Gurugram Lok Sabha Election 2024: देशभर में 2024 के आम चुनाव का बिगुल बच चुका है. इस बार 2024 के आम चुनाव सात चरणों में संपूर्ण होंगे. वहीं हरियाणा मेंल लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान 25 मई को होगा. आज हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह, जेजेपी से सिंगर फाजिलपुरिया को मौदान में उतारा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2009 से राव इंद्रजीत सिंह का गुड़गांव सीट पर कब्जा 
बता दें कि हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट पर साल 2009 से राव इंद्रजीत सिंह का कब्जा है. वहीं 2014 में हुए चुनाव में भाजपा के इंद्रजीत सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,44,780 वोट मिले और 3,70,058 वोट पाकर दूसरे पायदान पर जाकिर हुसैन रहे थे.


2019 के आम चुनावों में यहां बहुत मजेदार चुनावी मुकाबला देखने को मिला था. भाजपा के प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह ने पिछले चुनाव में 3,86,256 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें 8,81,546 वोट मिले इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को हराया. जिन्हें 4,95,290 वोट मिले. हरियाणा का गुडगांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत की चुनावी राजनीति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. 


ये भी पढ़ें: हरियाणा के पलवल में 118 और सिरसा में 117 साल के हैं सबसे बुजुर्ग मतदाता


गुड़गांव लोकसभा सीट में हैं 9 विधानसभा सीटें
गुड़गांव लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुड़गांव, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना शामिल हैं. हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट पहली बार 1952 में अस्तित्व में आई थी. मगर इस सीट को 1977 में खत्म कर दिया गया. परिसीमन के बाद फिर यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई. इसके बाद 2009 में फिर यहां लोकसभा चुनाव हुआ. 2009 से इस सीट पर राव परिवार का कब्जा रहा है. राव इंद्रजीत सिंह तब से लगातार सांसद हैं.


गुड़गांव लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण
गुड़गांव लोकसभा सीट से 1951 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के ठाकुर दास, 1957 में कांग्रेस के दिग्गज नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद, 1958 के उपचुनाव में निर्दलीय प्रकाश वीर शास्त्री, 1962 में कांग्रेस के गजराज सिंह, 1967 में निर्दलीय अब्दुल गनी और 1971 में कांग्रेस के तैयब हुसैन ने जीत हासिल की थी. वहीं 2009 में इंद्रजीत सिंह राव सांसद बने. जिसके बाद से मौजूदा में इस सीट पर इन्हीं का दबदबा रहा है. 


INPUT: ANIL MOHANI


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।