Haryana Assembly Election 2024: इस ऐप पर मिलेगी उम्मीदवारों के बारे पूरी जानकारी, निर्वाचन आयोग ने दी सूचना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2392286

Haryana Assembly Election 2024: इस ऐप पर मिलेगी उम्मीदवारों के बारे पूरी जानकारी, निर्वाचन आयोग ने दी सूचना

ईसीआई ने बीते शुक्रवार क हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया था. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर चुनाव की तारीख तय की गई. जो कि चरण में करवाए जाएंगे.

Haryana Assembly Election 2024: इस ऐप पर मिलेगी उम्मीदवारों के बारे पूरी जानकारी, निर्वाचन आयोग ने दी सूचना

Haryana Assembly Election 2024: ईसीआई ने बीते शुक्रवार क हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया था. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर चुनाव की तारीख तय की गई. जो कि चरण में करवाए जाएंगे. इसको लेकर मंगलवार को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल की प्रेसवार्ता और विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारी दी. 

पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया था. हरियाणा विधानसभा चुनाव के 5 सितंबर को नामांकन शुरू होगा और 12 सितंबर को अंतिम दिन होगा. 1 अक्टूबर को मतदान होगा. 27 अगस्त तक मतदाता सूची फाईनल करके छाप दी जाएगी.  अगर कोई रह जाता है तो वो 2 सितंबर तक आवेदन कर सकता है. 

हरियाणा 2 करोड़ से ज्यादा मतदान मतदान करेंगे, जिनमें से 16014564 पुरूष, 9534407 महिलाएं और 455 ट्रांसजेंडर हैं. सभी मतदाताओं में से 9554 मतदाता 100 साल ये ज्यादा उम्र के हैं. हरियाणा में कुल 20629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. लोकसभा के मुकाबले 817 मतदान केंद्र ज्यादा हैं.123 पोलिंग स्टेशन शहरी इलाकों में, 13497 ग्रामीण इलाकों में बनाएं गए हैं. पंकज अग्रवाल ने यह भी बताया कि हमारे पास 25629 कंट्रोल यूनिट, 41363 बैलेट यूनिट और 27741 वीवीपैट मशीनें हैं. 

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Date: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस दिन होंगे चुनाव

पंकज अग्रवाल ने कहा कि चुनाव ईवीएम से होंगे. ईवीएम की पहली चेकिंग हो चुकी है और हमारे पास पर्याप्त ईवीएम मशीनें हैं. एक उम्मीदवार 40 लाख रुपए तक की राशि प्रचार में खर्च कर सकते हैं. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा मिलेगी.

'Know your candidate' ऐप से लोग उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी देख सकते हैं. हरियाणा में चुनाव को लेकर केंद्र पैरामिलिट्री की 225 कंपनियों को मांगा गया है, जिसमें से 70 के लिए अभी स्वीकृति मिल चुकी है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर की गाड़ियों में ट्रैकिंग के लिए जीपीएस रहेगा. 

Input: Vijay Rana 

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Trending news