Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं का नाम नहीं होने के बाद कुछ नेताओं ने निर्दलीय नामांकन भरा हैं. वहीं कुछ नेता कार्यकर्ताओं के सामने फूट-फूटकर रोती नजर आईं.
Trending Photos
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था, दोपहर 3 बजे से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी. वहीं उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बगावत भी शुरू हो गई. टिकट न मिलने के बाद पिछली बार कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सतबीर भाना ने निर्दलीय नामांकन भरा है तो वहीं पूर्व विधायक शारदा राठौर समर्थकों के बीच में फूट-फूटकर रोती नजर आईं.
ये भी पढ़ें- Delhi: वाह रे मोतीबाग फ्लाईओवर! स्विमिंग पूल बनी सड़क पर बाल्टी से निकालना पड़ रहा पानी
कांग्रेस की टिकट की अंतिम सूची आने के बाद बगावत शुरू हो गई है. पुंडरी विधानसभा से पिछली बार कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सतबीर भाड़ा को इस बार टिकट नहीं मिली, जिससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. पत्रकारों से बात करते हुए सतबीर भाना ने कहा कि मैं पिछले 15 वर्षों से चुनावी मैदान में हूं और लगातार मैदान में ही रहूंगा. मैंने कांग्रेस की सेवा की है और कांग्रेस में जिस व्यक्ति को टिकट दिया है, पहले वह कांग्रेस की मलाई खाकर बीजेपी में चला गया. अब दोबारा फिर कांग्रेस में आ गया. पार्टी ने उसे टिकट तो दे दिया है, लेकिन वोट कहां से आएंगे, क्योंकि वोट तो जनता ने देने हैं. मैंने पिछले छह बार से लगातार यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव जीता है और इस बार सातवीं बार भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव जीतूंगा. मैं अपनी मर्जी से निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, पुंडरी विधानसभा के लोगों ने सुबह एक बड़ी जनसभा करके यह निर्णय लिया है और मुझे आजाद उम्मीदवार लड़ने के लिए कहा है.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की पूर्व सीपीएस व पूर्व विधायक शारदा राठौर ने भी बल्लभगढ़ विधानसभा से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय में वो निर्दलीय नामांकन करने के लिए हजारों समर्थको के साथ पहुंची. इस दौरान वो टिकट कटने से दुखी होकर कार्यकर्ताओं के बीच फूट-फूटकर रोती नजर आईं. उन्होंने कहा कि वो अब पार्टी की नहीं बल्कि जनता का टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!