Haryana News: निर्दलीय विधायक और हिसार लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दिया. मंगलवार को रणजीत चौटाला ने अपना इस्तीफा हरियाणा विधानसभा सचिवालय के कार्यालय भेजा है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा उन्हें रणजीत सिंह का विधायक पद से इस्तीफा मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी ने हिसार लोकसभा से बनाया उम्मीदवार


24 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी, जिसमें रणजीत सिंह चौटाला को बीजेपी ने हिसार लोकसभा से उम्मीदवार बनाया. उसी दिन लिस्ट जारी होने से कुछ समय पहले रणजीत सिंह चौटाला ने बीजेपी ज्वाइन की थी.


ये भी पढ़ें: Haryana BJP Candidates List: हरियाणा की बची 4 सीटों पर BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा, नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से मिला टिकट


रनिया से निर्दलीय विधायक पद से दिया इस्तीफा


बता दें कि रविरा को विनोद तावडे ने रणजीत चौटाला के भाजपा में शामिल होने की घोषणा दिल्ली से की थी, जिसके बाद हिसार से उन्हें टिकट दिया गया. रणजीत सिंह चौटाला हरियाणा के सिरसा के रनिया से निर्दलीय विधायक रहे हैं और जिन्हें हरियाणा सरकार में बिजली एव जेल मंत्री पद दिया गया था. जिससे उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया है. रविवार शाम को रणजीत ने बीजेपी का दामन थामा और बीजेपी ने उन्हें हिसार से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.