Haryana BJP Manifesto 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. बुधवार को कांग्रेस ने '7 वादे-पक्के इरादे'के नारे के साथ अपना संकल्प पत्र जारी किया. वहीं गुरुवार को BJP ने अपना 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी होने के बाद अब दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने BJP के घोषणा पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र का कॉपी पेस्ट बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Haryana BJP Manifesto: JP नड्डा ने जारी किया BJP का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र, हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी का वादा


BJP पर साधा निशाना
बहादुरगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा छोड़कर आए पहलवान हरीश, पंडित रमेश ,सुलेखा दलाल सहित सैकड़ों भाजपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल कराया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र का कॉपी पेस्ट बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 2 हजार रुपये देने की घोषणा की तो भाजपा ने 2,100 कर दिया. कांग्रेस ने गैस सिलेंडर 500 में देने की गारंटी दी तो भाजपा ने उसे भी कॉपी कर लिया. दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा के तो 2014 के वादे भी पूरे नहीं हुए, भाजपा का हर संकल्प महज जुमला ही निकलता है. 


ये भी पढ़ें- Haryana Congress Manifesto: गरीबों को मिलेगा दो कमरों का घर, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज


दीपेंद्र हुड्डा ने नूना माजरा और मांडौठी सहित कई गांवों में सभा कर राजेंद्र जून को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. भाजपा के कुशासन का अंत करने के लिए लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं. कांग्रेस हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और विकास के नए युग का आगाज होगा. 


इनपुट- सुमित कुमार


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!