Kejriwal News दिल्ली की माताओं और बहनों के आशीर्वाद से विरोधियों के सभी षड्यंत्र हुए असफल- केजरीवाल
Kejriwal on Opponents: दिल्ली सरकार के `मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना` को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी माता और बहनों को कहा धन्यवाद, बोले- आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूं, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है. इस चुनाव में मेरे हाथ मजबूत करें ताकि आपका भाई और बेटा आपकी खूब सेवा कर सके और आपके परिवार का ख्याल रख सके
Kejriwal on Opponents: दिल्ली सरकार ने 4 मार्च को अपना 10वां बजट पेश किया है. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट दिल्ली की जनता के लिए पेश किया है. लेकिन, इस बार AAP ने दिल्ली की महिलाओं को फिर से बड़ी सौगात दी है. क्योंकि, दिल्ली सरकार ने बजट में महिला के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' (Mahila Samman Yojana) की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि दी जाएगी.
इसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाल ही में अप एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है. केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा कि "कल से मुझे मेरी दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फोन आ रहे हैं. खूब आशीर्वाद दे रहीं हैं और पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे रजिस्टर करना है. मैं सभी माताओं और बहनों को कहना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूं, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है. मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर आपका आशीर्वाद उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर रहा है"
ये भी पढ़ेंः Mahila Samman Yojana 2024: महिलाओं को कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कब से होगी शुरू, इन 6 सवालों से दूर होगा कंफ्यूजन
सीएम केजरीवाल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि "मैं लगा हुआ हूं. जल्दी इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी चालू करेंगे. पर अपनी बहनों और माताओं से हाथ जोड़कर बिनती है. मैं आपके और आपके परिवार के लिए जो भी अच्छा काम करना चाहता हूं, ये लोग LG और केंद्र सरकार के जरिये मुझे रोकते हैं. अगले महीने चुनाव हैं. इस चुनाव में आप सब मुझे आशीर्वाद दें, अपने घर के सभी लोगों से भी कहें. इस चुनाव में मेरे हाथ मजबूत करें ताकि आपका भाई और बेटा आपकी खूब सेवा कर सके और आपके परिवार का ख्याल रख सके"
यूजर ने की बजट की सराहना
इतना ही नहीं, इस बार के दिल्ली सरकार के बजट की एक यूजर अमित कुमार ने सराहना करते हुए कहा कि "इतने शानदार बजट के लिए दिल्लीवासी आपको बहुत धन्यवाद दे रहे है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं मेट्रो में था बजट देख रहा था. बगल में एक महिला थी कह रही थी की केजरीवाल ने पहले हमे तीर्थ करवाई अब ये बड़ी सुविधा दी है. गर्व होता है आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता होने पर" यूजर के इस पोस्ट को केजरीवाल ने अपने शेयर किया है.
(इनपुटः अनुज तोमर)