Delhi Election 2025: हिम्मत है तो केजरीवाल मुझसे बहस के लिए जंतर-मंतर पर आएं... कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2623536

Delhi Election 2025: हिम्मत है तो केजरीवाल मुझसे बहस के लिए जंतर-मंतर पर आएं... कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती

Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को 31 जनवरी को जंतर-मंतर पर दोपहर 2 बजे बहस के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने केजरीवाल पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है.

Delhi Election 2025: हिम्मत है तो केजरीवाल मुझसे बहस के लिए जंतर-मंतर पर आएं... कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने उन्हें खुली बहस के लिए आमंत्रित किया है, जो कि राजनीतिक माहौल को और भी रोचक बना रहा है.

31 जनवरी को बहस के लिए संदीप दीक्षित ने किया आमंत्रित
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को 31 जनवरी को जंतर-मंतर पर दोपहर 2 बजे बहस के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने एक ओपन लेटर के माध्यम से यह चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है. दीक्षित ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि बहस का एकमात्र नियम यह होगा कि सभी दावे और उनके समर्थन में तथ्य प्रस्तुत किए जाएं. उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि अपने दावों के साथ डेटा और सूचना लेकर आएं. यह अपील दर्शाती है कि दीक्षित इस बहस को गंभीरता से लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि जनता के सामने सही तथ्यों को रखा जाए.

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल सरकार अपने शीशमहल में रहने के अलावा कुछ नहीं कर रही है- स्वाति मालीवाल

अब होगा सच का सामना!
संदीप दीक्षित ने इस चुनौती को और भी स्पष्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि अब होगा सच का सामना! इस वीडियो में उन्होंने केजरीवाल को आमंत्रित करते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह बहस के लिए आएं। यह वीडियो राजनीति में एक नई गर्मी पैदा कर रहा है. संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा सीट के मतदाताओं से भी अपील की है कि वे इस बहस में शामिल हों. उन्होंने कहा कि सच और झूठ का फैसला जनता करेगी. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news