Live Breaking News: धारूहेड़ा दुर्घटना में पीड़ितों को बेहतर इलाज और हर संभव मदद उपलब्ध कराए सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2159434

Live Breaking News: धारूहेड़ा दुर्घटना में पीड़ितों को बेहतर इलाज और हर संभव मदद उपलब्ध कराए सरकार- दीपेंद्र हुड्डा

Rewari Dharuhera boiler blast News: हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार शाम को कंपनी में बॉयलर फटने का मामला सामने आया, जिसकी चपेट में आने से 100 से ज्यादा फैक्ट्री वर्कर्स झुलस गए. इनमें से करीब 40 कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है. 

 

Live Breaking News: धारूहेड़ा दुर्घटना में पीड़ितों को बेहतर इलाज और हर संभव मदद उपलब्ध कराए सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

16 March 2024
22:36 PM

Ravichandran Ashwin: तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) द्वारा सम्मानित किए गए क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन

21:43 PM

Rewari Boiler Blast Accident: घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया, वहीं गंभीरों को रोहतक रेफर किया, हताहत होने की सूचना मिली- पुलिस

21:26 PM

Dharuhera Boiler Blast: धारूहेड़ा दुर्घटना में पीड़ितों को बेहतर इलाज व हर संभव मदद उपलब्ध कराए सरकार- दीपेंद्र हुड्डा

20:30 PM

Rewari Dharuhera boiler blast News: धारूहेड़ा की कंपनी में बॉयलर फटा, 100 ज्यादा कर्मचारी झुलसे 
हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार शाम को कंपनी में बॉयलर फटने का मामला सामने आया, जिसकी चपेट में आने से 100 से ज्यादा फैक्ट्री वर्कर्स झुलस गए. इनमें से करीब 30 कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है. 

 

20:07 PM

Haryana Election: लोगों के बीच जाएंगे और यह संदेश पहुंचाएंगे कि हरियाणा को एक बदलाव और विकास की ओर बढ़ाने की जरूरत-  दीपेंद्र हुड्डा

19:39 PM

Delhi Crime: विजय विहार से 10 मामलों में शामिल एक हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार 
रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस ने 10 मामलों में शामिल एक हथियारबंद आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसके पास से चाकू समेत चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए गए है.

19:08 PM

Loksabha Election 2024: अमित शाह ने युवाओं, महिलाओं और सभी मतदाताओं से चुनाव में भाग लेने की अपील की

18:37 PM

Delho Loksabha Elections: दिल्ली के हर मतदाता से BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने किया अनुरोध, 25 मई को अपना मतदान करें और अबकी बार 400 पार संकल्प को सफल बनाएं

18:00 PM

SP Forth List: सपा ने चौथी लिस्ट जारी की आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को टिकट

17:54 PM

Congress News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष और बिना हिंसा के संपन्न होंगे

17:51 PM

Kavitha News: आबकारी घोटाले में कोर्ट ने के. कविता को 7 दिन को ED की रिमांड पर भेजा

17:50 PM

Haryana Breaking News: भाजपा नेता देवेंद्र कादियान को युवा आयोग का चेयरमैन बनाया 
हरियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड में नरेश जांगड़ा को बोर्ड का चेयरमैन बनाया

17:44 PM

Noida-Ghaziabad Election Date: गाजियाबाद और नोएडा सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. 
 

 

17:32 PM

Lok Sabha Election Date: इस बार चुनाव में 370 सीटें जीतने का है बीजेपी का लक्ष्य, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट 

16:56 PM

Loksabha Elections Date: हम चुनाव लड़ेंगे और हमें 400 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है, एनडीए बरकरार है-  केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 

16:38 PM

Loksabha Election Date Live Update: चुनाव  देश और राज्य को विकास और सुशासन के पथ पर आगे बढ़ाने का एक माध्यम- जेपी नड्डा

16:24 PM

Karnal Bye-Election: 6वें चरण में हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ करनाल सीट पर उपचुनाव भी होगा.

 

16:23 PM

Haryana Loksabha Election Date Live Update: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर छठे फेज में 25 मई (शनिवार) को चुनाव होगा.

16:21 PM
Delhi Loksabha Election Date Live Update: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान छठे फेज़ में 25 मई (शनिवार) को चुनाव होगा. 
- दिल्ली में 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. 
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई 
- नामांकन वापिस लेने की तारीख 9 मई
16:15 PM

Loksabha Election Date Live Update: लोकसभा आम चुनाव 2024 अनुसूची

16:11 PM

Bye-Elections Dates: ECI ने आम चुनाव 2024 के साथ 26 एसी में उप-चुनाव का कार्यक्रम जारी किया

16:05 PM

Karnal Bypoll: हरियाणा में एक सीट पर होगा उपचुनाव, करनाल सीट पर मनोहर लाल के इस्तीफा के बाद होगा उपचुनाव

15:58 PM

Loksabha Election Date Live Update: 7 फेज में होंगे लोकसभा चुनाव

पहला चरण का चुनाव- 19 अप्रैल 2024
दूसरा चरण का चुनाव- 26 अप्रैल 2024
तीसरा चरण का चुनाव- 7 मई 2024
चौथा चरण का चुनाव- 13 मई 2024
पांचवा चरण का चुनाव- 20 मई 2024
छठा चरण का चुनाव- 25 मई 2024
सातवां चरण का चुनाव- 1 जून 2024 

15:53 PM

Loksabha Election Date Live Update: 4 जून 2024 को होगी मतगणना 

15:50 PM

Loksabha Election Date Live Update: 7 फेज में होंगे लोकसभा चुनाव 

15:45 PM

Loksabha Election Date Live Update: स्टार प्रचारकों को उनकी EC की गाइड लाइन पता होनी चाहिए  

गलत सूचना रोकने के लिए व्यापक इंतजाम, राजनीतिक पार्टियों को एडवाइजरी जारी की गई है, जितने भी स्टार प्रचारक है उनको EC की गाइड लाइन पता हो ये जिम्मेदारी राजनीतिक पार्टियों को दी है.

15:41 PM

Loksabha Election Date Live Update: CEC की शायरी में मतदाताओं को फर्जी खबरें और असत्यापित जानकारी आगे न बढ़ाने की सलाह दी

15:39 PM

Loksabha Election Date Live Update: चुनाव में हिंसा करने वालों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट होगा जारी: CEC

15:30 PM
Loksabha Election Date Live Update: सीनियर सिटीजन के लिए हर तरह का अरेंजमेंट किया जा रहा है. 
- एक आदमी का वोट लेने के लिए भी उनके घर जाएंगे. 
- चुनाव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा. 
- हर जिले में चौबीसों घंटे का कंट्रोल रूम होगा जो एक सीनियर अधिकारी की निगरानी में काम करेग
- शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी, चुनाव में हिंसा को कोई जगह नहीं मिलेगी.
15:29 PM

Loksabha Election Date Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग का '4M' फॉर्म्युला
Muscle, Money, Misinformation, and MCC violations- CEC Rajiv Kumar

15:27 PM

Loksabha Election Date Live Update: देश के 12 राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष से ज्यादा

15:27 PM

Loksabha Election Date Live Update: पहले चरण के मतदान से पहले सोमवार को दंतेवाड़ा में अधिकारी चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हुए

fallback

15:21 PM

Loksabha Election Date Live Update: देश में 98.8 करोड़ मतदाता में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर्स हैं 

15:16 PM

Loksabha Election Date Live Update: फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 1.8 करोड़- CEC

15:13 PM

Loksabha Election Date Live Update: 97 करोड़ रजिस्‍टर्ड वोटर्स, 10.5 लाख से ज्‍यादा पोलिंग सेंटर्स, 1.5 करोड़ से ज्‍यादा ऑफिसर्स

15:04 PM

Loksabha Election Date Live Update: चुनाव का पर्व देश का गर्व है, तारीखों के ऐलान से पहले बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

15:03 PM

Loksabha Election Date Live: दिल्ली में पहले चरण में हो सकते हैं चुनाव, 7-8 चरण में लोकसभा चुनाव होने की संभावना- सूत्र

 

14:56 PM

Election Commisiion PC: चुनाव आयोग की पीसी शुरू,यहां देखें लाइव 

https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/live-tv

14:55 PM

Eletion Date: आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ECI से रवाना हो गए

14:44 PM

Haryana News: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भगत सिंह की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण 
 हरियाणा के अंबाला में आज पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट लघु सचिवालय के प्रांगण में शहीद भगत सिंह की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. विज ने कहा इस प्रतिमा को उसी मूर्तिकार ने बनाया है, जिसने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को तैयार किया है.

14:40 PM

BJP Joining: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में शामिल हुईं

14:37 PM

Rohtak News: जेपी नड्डा का रोहतक दौरा हुआ स्थगित 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोहतक दौरा स्थगित हुआ. लोकसभा चुनाव टिकट वितरण में व्यस्त होने के चलते 18 मार्च का रोहतक दौरा स्थगित हुआ. रोहतक स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय का उद्धघाटन करने को आने वाले थे नड्डा. कार्यालय का उद्धघाटन करने के अलावा कई बैठकें भी लेने वाले थे जेपी नड्डा. 

14:34 PM

Lok Sabha Election 2024 Date Live: कुछ ही देर में चुनाव आयोग करेगा PC, होगा तारीखों का ऐलान