Manish Sisodia: आबकारी नीति मामला में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज्युडीशियल कस्टडी आज खत्म होने जा रही है, जिसके चलते राउज एवेन्यु कोर्ट में उनकी पेशी हुई. CBI केस में सिसोदिया के खिलाफ दायर चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 2 जून को पेश करने का प्रोडक्शन समन जारी किया था.
Trending Photos
Manish Sisodia: आबकारी नीति मामला में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज्युडीशियल कस्टडी (Judicial Custody) आज खत्म होने जा रही है, जिसके चलते राउज एवेन्यु कोर्ट में उनकी पेशी हुई. CBI केस में सिसोदिया के खिलाफ दायर चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 2 जून को पेश करने का प्रोडक्शन समन जारी किया था. मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा. पिछली बार कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट रूम में उनकी व्यक्तिगत पेशी नहीं होगी. ऐसे में लॉकअप रूम से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सिसोदिया की पेशी की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, आज जिन आरोपियों को पेशी के लिए समन भेजा गया था, उनमें मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाब, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी शामिल है. कोर्ट ने चार्जशीट की कॉपी और संबंधित दस्तावेज आरोपियों के वकील को मुहैया कराने को कहा गया है. अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.