Noida-Ghaziabad Lok Sabha Election Date: चुनाव आयोग ने शनिवार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे और 4 जून को मतगणना होगी. दिल्ली और हरियाणा की सीटों पर छठे चरण में चुनाव होंगे. चलिए आपको बताते हैं कि एनसीआर रीजन गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कब होंगे चुनाव. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजियाबाद और नोएडा में दूसरे चरण में होंगे मतदान (Noida-Ghaziabad Election Date)
दिल्ली की सात और हरियाणा की 10 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. वहीं दिल्ली और हरियाणा में एक साथ छठे चरण की 25 मई को मतदान होंगे. वहीं देश का सबसे बड़ा राज्य होने की वजह से उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे. वहीं कि यूपी की गाजियाबाद और नोएडा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होने वाले हैं. 4 जून को चुनावों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में इस दिन होगी लोकसभा चुनाव की वोटिंग, ECI ने तारीखों का किया ऐलान


गाजियाबाद और नोएडा में 26 अप्रैल को चुनाव 
गाजियाबाद और नोएडा सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. 


देशभर में 7 फेज में लोकसभा चुनाव होंगे (Lok Sabha Election 2024 Date)
पहला चरण का चुनाव- 19 अप्रैल 2024
दूसरा चरण का चुनाव- 26 अप्रैल 2024
तीसरा चरण का चुनाव- 7 मई 2024
चौथा चरण का चुनाव- 13 मई 2024
पांचवा चरण का चुनाव- 20 मई 2024
छठा चरण का चुनाव- 25 मई 2024
सातवां चरण का चुनाव- 1 जून 2024 


4 जून को आएगा लोकसभा चुनाव का परिणाम (Lok Sabha Election Result Date) 
राजधानी दिल्ली-हरियाणा में छठे और नोएडा-गाजियाबाद में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न होगा. वहीं सभी राज्यों में 7 चरणों के मतदान होने के बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी, जिसके बाद विजेताओं का ऐलान किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Chunav: दिल्ली में इस दिन होंगे लोकसभा चुनाव, ECI ने जारी की तारीख