Rohtak Lok Sabha Chunav 2024: दीपेंद्र हुड्डा के पिता भूपेंद्र हुड्डा रोहतक से 1991,1996,1998 और 2004 यानी चार बार सांसद रहे हैं. वहीं दीपेंद्र भी तीन बार इस सीट से सांसद रहे हैं. अगर इस बार चुनाव जीत जाते हैं तो पिता की बराबरी तक चौथी बार सांसद बन जाएंगे.
Trending Photos
Rohtak Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बीते देर रात हरियाणा की 8 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान दिया. कांग्रेस ने अंबाला आरक्षित सीट से वरुण चौधरी, सिरसा (आरक्षित) सीट से कुमारी सैलजा, रोहतक सीट से दीपेंद्र हुड्डा, हिसार से जय प्रकाश, करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, भिवानी-महेंद्रगढ़ से रावदान सिंह और फरीदाबाद सीट से महेंद्र प्रताप को टिकट मिला है.
रोहतक कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा (Rohtak Congress Candidate Deepedender Hooda)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बेटे रोहतक लोकसभा सीट से दो बार के दीपेंद्र हु्ड्डा सांसद रहे हैं. बता दें कि 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद 19 अक्टूबर 2014 को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इस सीट हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर भूपेंद्र के बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने 2005 में राजनीति में प्रवेश करने वाले सबसे कम उम्र के सांसद बनें. साल 2009 और 2014 में कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था. आजादी के बाद से देखा जाए तो 28 साल से रोहतक सीट से हुड्डा परिवार के सदस्य ही सांसद रहे हैं. इस बार फिर से कांग्रेस ने दीपेंद्र हु्ड्डा को रोहतक के अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
दो बार के सांसद और राज्यसभा हैं दीपेंद्र हुड्डा (Deepedender Hooda Political Career)
रोहतक लोकसभा सीट से भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा दो बार सांसद रहे हैं. साल 2009 और 2014 में कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था. पिछले लोकसभा चुनाव में रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार रहे अरविंद शर्मा ने जीत दर्जकर सांसद की सदस्यता ग्रहण की. वहीं साल 2020 में दीपेंद्र राज्यसभा का सदस्य चुने गए. इस बार भी बीजेपी ने अरविंद शर्मा को रोहतक से अपना उम्मीदवार बनाया है, जिनकी टक्कर दीपेंद्र हुड्डा से होने वाली है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने पूर्व सीएम मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव मैदान में इस यूथ नेता को उतारा
रोहतक सीट पर हुड्डा परिवार का रहा दबदबा (Rohtak Lok Sabha Seat)
बता दें कि हरियाणा के अलग राज्य बनने से पहले 1952 में रोहतक सीट से कांग्रेस नेता रणबीर सिंह हुड्डा पहले सांसद बने. रणबीर सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के पिता और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के दादा हैं. वहीं भूपेंद्र हुड्डा 1991,1996,1998 और 2004 यानी चार बार सांसद रहे है.
कितने पढ़े लिखे हैं दीपेंद्र हुड्डा (Deepedender Hooda Education)
साल 2019 में दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कैंपस लॉ सेंटर से कानून में डिग्री हासिल की. 2003 में ब्लूमिंगटन की इंडियाना यूनिवर्सिटी के केली स्कूल ऑफ बिजनेस से वित्त और रणनीति में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री और 1999 में रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से बीटेक की. 1995 में सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल और 1993 में मैट्रिक की पढ़ाई दीपेंद्र ने मेयो कॉलेज अजमेर से की थी.
दीपेंद्र हुड्डा की संपत्ति (Deepender Hooda Property)
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में दीपेंद्र हुड्डा के पास कुल संपति 35,87,49,354 है. वहीं साल 2009 में दीपेंद्र 6,53,67,032 की संपत्ति के मालिक थे. इसी के साथ बता दें कि साल 2019 में दीपेंद्र के पास 44,72,55,719 की संपत्ति दर्ज की गई थी.
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।