Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जाट समुदाय को धोखा देने का आरोप लगाया है.  केजरीवाल का कहना है कि भाजपा ने जाटों के साथ विश्वासघात किया है और यह मुद्दा दिल्ली में गहराता जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा का जवाब
इस आरोप के जवाब में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सत्ता खोने के डर से मानसिक संतुलन खो चुके हैं. सचदेवा ने यह भी कहा कि केजरीवाल अपनी सत्ता खोने का बदला दिल्ली की जनता से ले रहे हैं. सचदेवा ने आगे कहा कि केजरीवाल का हालिया व्यवहार उनके हताशा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब और केजरीवाल को सहन नहीं कर पाएगी. भाजपा ने केजरीवाल के हालिया पोस्टर को उनके चरित्र का परिचायक बताया और इसे वापस लेने की मांग की.


राजनीतिक आत्महत्या का आरोप
सचदेवा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस्तीफा न देकर राजनीतिक आत्महत्या की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपनी महिला विरोधी सोच को भी दर्शाया है, जब उन्होंने आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 को जब लोग खुशियां मना रहे थे, तब केजरीवाल ने मंदिर को तुड़वाने जैसी झूठी खबर उड़ाई.


जाट समुदाय को उकसाने का आरोप
सचदेवा ने राकेश टिकैत और केजरीवाल की मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 9 जनवरी को दिल्ली के जाट समाज को राजनीतिक रूप से उकसाने की कोशिश की, जो बेहद शर्मनाक है. भाजपा ने केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि वह हमेशा से पूर्वांचल विरोधी रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि वह पूर्वांचल के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं।