महंगाई का एक और झटका, 50 रुपये बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
Advertisement

महंगाई का एक और झटका, 50 रुपये बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया है साथ ही 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 9 रुपये की कटौती की गई है.

महंगाई का एक और झटका, 50 रुपये बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

LPG Cylinder Price: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर अब एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी है. दिल्ली में दाम बढ़ने के बाद 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू सिलेंडर अब 1003 रूपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गया है. 5 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 18 रुपये का इजाफा हुआ है. 

कमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम
14.2 किलोग्राम वाला घरेलू सिलेंडर और 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में इजाफे के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती भी की गई है. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 9 रुपये की कटौती की गई है. राजधानी में अब 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2031 रुपये की जगह 2012 रुपये में मिलेगा. 

प्रमुख शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
दिल्ली- 1053 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई- 1052 रुपये
कोलकाता- 1079 रुपये
चेन्नई- 1068 रुपये

Watch Live TV

Trending news