NIA ने लुधियाना ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. NIA ने उसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने लुधियाना ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. हरप्रीत सिंह मलेशिया से दिल्ली पहुंचा था, जहां NIA की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
NIA arrests Ludhiana court blast conspirator Harpreet Singh from IGI on arrival from Malaysia
Read @ANI Story | https://t.co/M4EcRkmQGx#NIA #LudhianaCourtBlast #HarpreetSingh #Malaysia pic.twitter.com/bWnT0fUVQO
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2022
2021 लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी साल 2021 मेंलुधियाना कोर्ट बिल्डिंग में हुए ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता है. इस ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी, तो वहीं कई लोग घायल हुए थे.
हरप्रीत सिंह का पाकिस्तान कनेक्शन
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन(ISYF) के स्वयंभू प्रमुख लखबीर सिंह रोड का सहयोगी है. हरप्रीत सिंह के साथ लखवीर सिंह भी लुधियाना ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता है. हरप्रीत के ऊपर विस्फोटक, नशीले पदार्थों की तस्करी सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
10 लाख का इनाम
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के ऊपर NIA द्वारा 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, साथ ही उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट और LOC भी जारी किया गया था.