Madipur Delhi MCD Chunav Winner मादीपुर का महामुकाबला वार्ड चुनाव में कौन किसपर भारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1468662

Madipur Delhi MCD Chunav Winner मादीपुर का महामुकाबला वार्ड चुनाव में कौन किसपर भारी

Madipur Delhi MCD Chunav Result 2022 वार्ड संख्या 92,93,94 वाले मादीपुर विधानसभा की कुल जनसंख्या 203851 है. यहां अनुसूचित जाति के 64446 लोग रहते हैं. विधानसभा के तीनों वार्डों के पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हैं.

मादीपुर विधानसभा से गिरीश सोनी विधायक हैं

नई दिल्ली: Madipur Delhi MCD Chunav  2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. एग्जिट पोल के हिसाब से आम आदमी पार्टी MCD में सरकार बनाती हुई दिख रही है. वहीं शुरुआती रुझानों में भाजपा और AAP में कांटे की टक्कर दिख रही है. फिलहाल रुझानों में AAP भाजपा से आगे चल रही है. मादीपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के गिरीश सोनी विधायक हैं.

वार्ड संख्या 92,93,94 वाले मादीपुर विधानसभा की कुल जनसंख्या 203851 है. यहां अनुसूचित जाति के 64446 लोग रहते हैं. विधानसभा के तीनों वार्डों के पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हैं. 2022 MCD चुनाव के लिए मादीपुर वार्ड अनुसुचित जाति के लिए वहीं रघुबीर नगर अनुसूचित जाति की महिला के लिए के लिए आरक्षित है.
मादीपुर विधानसभा विधायक- गिरीश सोनी(आम आदमी पार्टी)
आबादी- 220042
मादीपुर विधानसभा के वार्ड और उनके वर्तमान पार्षद  

पंजाबी बाग (Punjabi bagh ward)
वर्तमान पार्षद- कैलाश संकला, बीजेपी
मादीपुर (Madipur ward)
वर्तमान पार्षद- सुनीता, बीजेपी
रघुबीर नगर (Raghubir nagar)
वर्तमान पार्षद- पूर्वा, बीजेपी

मादीपुर विधानसभा सीट ( Madipur Vidhansabha Seat MCD Election 2022 Result )

पार्टी/वार्ड  पंजाबी बाग- 92 (म)  मादीपुर- 93 (SC)  रघुवीर नगर- 94 (SCW)
AAP  सुलोचना देवी  साहिल गंगवाल  प्रतिमा आनंद
BJP  सुमन त्यागी  सुनीता कांगड़ा  उर्मिला गंगवाल
Congress  शिवानी मेंहदीरत्ता  संतप्रकाश गंगवाल  पिंकी वाल्मिकी
BSP  रेखा  मिश्री लाल खोरवाल -
IND  -

1. मनोज कुमार
2. रवि कुमार
3. प्रदीप सिंह

-

ये भी पढ़ें- Moti Nagar Delhi MCD Chunav Result 2022 मोती नगर के महासमर में किसका चलेगा कमाल?

2022 MCD चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस दिल्ली निकाय चुनाव में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कामों के आधार पर वोट मांग रही है. वार्ड के लोगों का कहना है कि यहां वेस्ट मैनेजमेंट का कोई प्लान नहीं है. सड़कों पर कूड़े के पड़े रहते हैं, उन्हें उठाने के लिए कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता. साथ ही लोगों ने बताया कि उनकी परेशानियों की कोई सुनवाई नहीं होती एक स्ट्रीट लाईट बदलवाने में महीनों लग जाते हैं. 

दिल्ली की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अपने वार्ड के प्रत्याशियों का नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news