Mahashivratri 2023 Date and Time: धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसके बाद से हम इस दिन को महाशिवरात्रि के रुप में मना रहे हैं. वहीं इस साल शिव साधना का प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर संशय है. तो जानते हैं इस बार महाशिवरात्रि का व्रत किस दिन रखा जाएगा और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का मुहूर्त क्या होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर शुरू हो रही है और अगले दिन 19 फरवरी 2023 को शाम 4 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगी.


धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि के चार प्रहर में करने का विधान है. ऐसे में शिवरात्रि का व्रत और पूजन 18 फरवरी 2023 को ही किया जाएगा. वहीं 19 फरवरी को महाशिवरात्रि शाम को समाप्त हो रही है.  ऐसे में इस दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक शिव साधना करना भी उत्तम होगा. 


महाशिवरात्रि 2023 के लिए शुभ मुहूर्त (MahaShivratri 2023 Muhurat)
बता दें कि महाशिवरात्रि के लिए प्रथम प्रहर रात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर रात 9 बजकर 31 मिनट पर खत्म होगा.
वहीं द्वितीया प्रहर रात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 19 फरवरी 2023 की सुबह 12 बजकर 41 मिनट पर खत्म होगा.
तृतीया प्रहर रात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 12 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर सुबह 3 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगा
चतुर्थ प्रहर रात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 3 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर सुबह 7 बजे खत्म होगा
महाशिवरात्रि पारण समय का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 31 मिनट पर खत्म होगा.