मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, जनता मोदी सरकार के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों के बजाय सुनना चाहती है सच
Mallikarjun Kharge on BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है. CAG ने कई रिपोर्टों में भाजपा की पोल खोली है. जम्मू-कश्मीर में ₹13000 करोड़ का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित IAS अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया.
Mallikarjun Kharge on BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X (पहले ट्विटर) के माध्यम से मोदी सरकार पर हमला बोला. अपने X पोस्ट में उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है.
घरेलू मुद्दों पर ध्यान दे सरकार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने X पर पोस्ट किया कि अब जब G-20 की बैठक ख्त्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगस्त में एक आम खाने की थाली का दाम 24% बढ़ गया है. देश में बेरोज़गारी दर 8% है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय है.
मोदी सरकार पर बड़ा आरोप
इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है. CAG ने कई रिपोर्टों में भाजपा की पोल खोली है. जम्मू-कश्मीर में ₹13000 करोड़ का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित IAS अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के परम मित्र की लूट हाल ही में फिर से सामने आई है. RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने 2019 चुनाव के पहले RBI के खजाने से मोदी सरकार को 3 लाख करोड़ ट्रांसफर करने के सरकारी दबाव का विरोध किया था, यह खुलासा अब सामने आया है.
मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में फिर से हिंसा हुई. साथ ही हिमाचल प्रदेश में आपदा आई हुई है पर अहंकारी मोदी सरकार उसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से बच रही है. इन सब के बीच मोदी जी सच्चाई पर पर्दा डालने की पुरजोर कोशिश कर रहें हैं पर जनता मोदी सरकार के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों के बजाय सच सुनना और देखना चाहती है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ध्यान लगाकर सुन ले मोदी सरकार- 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है.