मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से बिगड़ सकता है दिल्ली का बजट, जानें किसे मिल सकती है जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1589667

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से बिगड़ सकता है दिल्ली का बजट, जानें किसे मिल सकती है जिम्मेदारी

Delhi Budget 2023: मनीष सिसोदिया के पास वित्त विभाग का प्रभार भी था, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी का असर दिल्ली सरकार के आगामी बजट पर भी देखने को मिल सकता है. 

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से बिगड़ सकता है दिल्ली का बजट, जानें किसे मिल सकती है जिम्मेदारी

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP सरकार के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है. सिसोदिया की गिरफ्तारी का असर दिल्ली सरकार के आगामी बजट पर भी देखने को मिल सकता है, उनके पास वित्त विभाग का प्रभार भी है और राज्य के बजट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. ऐसे में सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह से बजट पेश करने का समय और आगे बढ़ाया जा सकता है.

AAP की तरफ से दिल्ली का बजट मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में पेश किया जाना था, लेकिन अब सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद इस तीसरे या चौथे सप्ताह तक आगे बढ़ाया जा सकता है. इस बीच सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस बार का बजट राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा भी पेश किया जा सकता है. दरअसल गिरफ्तारी के पहले सिसोदिया ने बजट से संबंधित कई बड़ी बैठक की थीं और उन्हें गिरफ्तारी की आशंका भी पहले से थी. ऐसे में AAP ने बजट का दूसरा विकल्प भी तैयार रखा है. 

ये भी पढ़ें- सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP को मिला विपक्ष का साथ, जानें किन दलों ने मिलाया हाथ

दिल्ली मंत्रालय की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के 33 मंत्रालयों में से 18 मंत्रालय सिसोदिया के पास हैं, जिसमें आबकारी, शिक्षा, वित्त,  श्रम और जल सहित कई महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं. 

मनीष सिसोदिया के पास हैं ये विभाग 
1. शिक्षा मंत्रालय
2. वित्त मंत्रालय
3. योजना विभाग
4. भूमि और भवन
5. जागरूकता
6. सेवा
7. श्रम
8. रोजगार
9. लोक निर्माण विभाग
10. कला और संस्कृति और भाषाएं
11. ऊर्जा
12. आवास
13. शहरी विकास
14. जल
15. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
16. आबकारी
17. स्वास्थ्य
18. अन्य सभी विभाग, जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.

AAP कैबिनेट के 6 में से 2 मंत्री गिरफ्तार
दिल्ली सरकार के 7 सदस्यों वाली कैबिनेट में अब तक 2 मंत्री गिरफ्तार हो चुके हैं. ऐसे में अब सिसोदिया के बाद किसी और के लिए दिल्ली का बजट पेश करना आसान नहीं होगा. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अरविंद केजरीवाल इस मुश्किल से AAP को कैसे बाहर लाते हैं. 

 

Trending news