Manish Sisodia Liquor Scam: CBI रिमांड खत्म, मनीष सिसोदिया को भेजा गया तिहाड़
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1598299

Manish Sisodia Liquor Scam: CBI रिमांड खत्म, मनीष सिसोदिया को भेजा गया तिहाड़

Manish Sisodia Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को 27 फरवरी को कथित शराब घोटाले के मामले में कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड और 04 मार्च को दो दिन की रिमांड दी थी, जो आज खत्म हो गई. जिसके बाद सिसोदिया को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.

Manish Sisodia Liquor Scam: CBI रिमांड खत्म, मनीष सिसोदिया को भेजा गया तिहाड़

Manish Sisodia Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रिमांड खत्म होने के बाद आज CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत के लिए तिहाड़ भेज दिया गया. इससे पहले 27 फरवरी को उन्हें कथित शराब घोटाले के मामले में कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड और 04 मार्च को दो दिन की रिमांड दी थी, जो आज खत्म हो गई. सिसोदिया को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. वहीं शुक्रवार को सिसोदिया ने निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की है, जिसपर 10 मार्च को सुनवाई होगी.

क्या है पूरा मामला
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी को CBI ने मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 27 फरवरी को सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था. 04 मार्च को उन्हें दोबारा 2 दिन की रिमांड दी गई. आज सिसोदिया की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ भेज दिया गया.

सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद सिसोदिया का इस्तीफा
मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी के खिलाफ 28 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए तुरंत सुनवाई की मांग की थी. इस मामले में CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई करते हुए सिसोदिया की याचिका को खारिज कर दिया था. याचिका खारिज होने के बाद 28 फरवरी को सिसोदिया ने CM अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था. दिल्ली के 33 विभागों में से 18 विभाग सिसोदिया के पास थे, जिसमें शिक्षा और वित्त जैसे प्रमुख विभाग की भी शामिल हैं. 

शराब घोटाले में कब क्या हुआ

17 अगस्त 2022- CBI ने आबकारी नीति में सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के खिलाफ FIR की.
19 अगस्त 2022-  मनीष सिसोदिया  और AAP के 3 अन्य सदस्यों के आवास पर CBI का छापा.
22 अगस्त 2022- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
30 अगस्त 2022- सिसोदिया के PNB बैंक लॉकरों की तलाशी.
27 सितंबर 2022-  AAP प्रवक्ता विजय नायर की गिरफ्तारी.
28 सितंबर 2022- शराब कारोबारी समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी.
10 अक्टूबर 2022- अभिषेक बोनपल्ली की गिरफ्तारी
16 अक्टूबर 2022- मनीष सिसोदिया से पहली बार CBI की 9 घंटे तक पूछताछ. 
25 नवंबर 2022- CBI ने शराब घोटाले में 7 लोगों खिलाफ चार्जशीट पेश की, जिसमें सिसोदिया का नाम नहीं था.
30 नवंबर 2022- अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी. 
14 जनवरी 2023- मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर रेड, कम्प्यूटर जब्त किए गए.
19 फरवरी 2023- CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन बजट की तैयारियों की वजह से वो नहीं पहुंचे.  
26 फरवरी 2023- 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी. 
27 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया. 
28 फरवरी 2023- सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. 
28 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया का इस्तीफा.
04 मार्च 2023- सिसोदिया की CBI रिमांड 02 दिन के लिए बढ़ाई गई. 
04 मार्च 2023- सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च तक के लिए टली.
06 मार्च 2023- सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजा गया.

Trending news