Manish Sisodia: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तीखी आलोचना की है. सिसोदिया ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल, बिजली और अस्पताल जैसे प्रमुख मुद्दों को सफलतापूर्वक संबोधित किया, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कानून-व्यवस्था को संभालने में असमर्थ हैं अमित शाह 
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल जी को स्कूल, बिजली और अस्पताल पर काम करने की जिम्मेदारी दी. उन्होंने सरकारी अस्पतालों पर काम किया और उन्हें बेहतर बनाया. अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति है, बिजली का बिल शून्य है, सरकारी स्कूल अब शानदार हैं. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल जी को जो भी जिम्मेदारियां दी गई थीं, उन्होंने उन्हें बखूबी निभाया. वहीं, दिल्ली की जनता ने अमित शाह और भाजपा को कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी थी. उनके पद पर रहते हुए क्या हुआ? कानून-व्यवस्था बिगड़ गई, हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी हो रही है. इसलिए लोगों को लगता है कि अमित शाह कानून-व्यवस्था को संभालने में असमर्थ हैं. सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली के लोग भाजपा की इन मुद्दों को हल करने में विफलता से लगातार निराश हो रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: बड़ी कंपनी का मैनेजर बताकर सिक्योरिटी गार्ड ने 100 से अधिक लड़कियों को दिया धोखा


उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोगों की चेतावनी है कि अमित शाह या तो कानून-व्यवस्था सुधारें, अन्यथा लोग जानते हैं कि यह कैसे करना है. सिसोदिया ने रोहिंग्या शरणार्थियों के विवादास्पद मुद्दे पर भी बात की. 2022 में भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पार्टी दिल्ली में रोहिंग्याओं का पुनर्वास कर रही है, सिसोदिया ने पुरी से बयान के बारे में स्पष्टीकरण मांगा. सिसोदिया ने सवाल किया कि हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया था कि हम दिल्ली में रोहिंग्याओं का पुनर्वास कर रहे हैं. इसलिए, हरदीप पुरी को 2022 पर अपने ट्वीट के बारे में जवाब देना चाहिए. उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन्होंने रोहिंग्याओं का पुनर्वास कहां किया.