मनोज तिवारी के घर तीसरी बार 'देवी' का जन्म, पिता बनने के बाद पत्नी के साथ फोटो की शेयर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1482731

मनोज तिवारी के घर तीसरी बार 'देवी' का जन्म, पिता बनने के बाद पत्नी के साथ फोटो की शेयर

सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा- मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. वैसे आपको बता दें कि मनोज तिवारी को पहली शादी से भी एक बेटी है. 

 

मनोज तिवारी के घर तीसरी बार 'देवी' का जन्म, पिता बनने के बाद पत्नी के साथ फोटो की शेयर

नई दिल्ली: भोजपुरी कलाकार से लेकर सांसद बनने तक का सफर तय करने वाले मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं. उनके घर एक बार फिर बेटी का जन्म हुआ है.  उन्होंने अस्पताल से पत्नी के साथ अपनी फोटो शेयर की है.

सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा- बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है. उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे. सुरभि-मनोज तिवारी.

इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो में मनोज तिवारी और उनकी पत्नी काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल मनोज तिवारी की दो बार शादी हो चुकी है. सुरभि से पहले 1999 में उनका विवाह रानी तिवारी से हुआ था, लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. इस शादी से उनको एक बेटी (रीति तिवारी) है. इसके बाद मनोज तिवारी ने सुरभि के साथ शादी कर ली. दोनों से उन्हें पहली बेटी सान्विका हुई, जिसका जन्म दिसंबर 2020 को हुआ था. अब एक बार फिर  उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. 

इससे पहले  21 नवंबर को मनोज तिवारी ने पत्नी के बेबी शावर का वीडियो शेयर करते हुए अपने घर आने वाली खुशी को जाहिर किया था. इस वीडियो में सुरभि रेड लहंगे में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. वहीं मनोज तिवारी पेस्टल पिंक शेरवानी में दिखे थे. इस शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा था- कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते.बस महसूस कर सकते हैं.