MCD Election: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पहली बार इस आधार पर बांटे टिकट
MCD Election: इस चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर उनका नाम घोषित कर दिया है. इस लिस्ट में भाजपा ने 7 सिख, 3 मुस्लिम और जैन समुदाय के एक उम्मीदवार को भी टिकट दिया है. इसको लेकर वोटिंग 4 दिसंबर को की जानी है.
BJP Candidate List: एमसीडी चुनाव (MCD Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने अपने बचे 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इससे पहले भाजपा ने शनिवार (12 नवंबर) को अपने 232 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे. इस बार दिल्ली नगर निगम का चुनाव 250 वार्डों पर लड़ा जाना है. चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी. वहीं 7 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी चुनाव : Congress ने जारी की 249 उम्मीदवारों की लिस्ट
भाजपा ने शकरपुर, त्रिनगर, कुरेशनगर, पहाड़गंज, श्रीनिवासपुरी, मीठापुर, जैतपुर, मयूर विहार फेज-1, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, राज नगर, दरियागंज, संगम विहार सी, संगम विहार बी, यमुना विहार, रानी बाग, कोहाट एन्कलेव, रघुवीर नगर के तहत आने वाले 18 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. भाजपा की इस लिस्ट में मीनू गोयल, शमीना राजा, ललित भामरी,नीरज गुप्ता, सविता देवी, राजपाल सिंह, मनीष चड्डा, अनिल गौर, कविता शर्मा, मोद गुप्ता उर्मिला गंगवाल, ज्योति अग्रवाल, गुड्डी चौधरी,रचना मिश्रा, प्रेमा देवी, रवि हंस, किशन बेमाड, अरुणा रावत के नाम शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले भाजपा ने 12 नवंबर को यानी शनिवार को 232 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इस दौरान भाजपा ने बयान जारी कर कहा था कि इस लिस्ट में 126 महिलाएं, 3 मुस्लिम, 7 सिख और 6 पूर्व मेयर शामिल हैं. इस दौरान भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव एवं पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मंजूरी के बाद की गई है. वहीं आज भाजपा ने बाकी बचे 18 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
भाजपा ने पहली बार किसी भी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को धार्मिक और जातिगत रूप से वर्गीकृत किया है. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इस चुनाव में 42 ब्राह्मणों, 34 जाटों, 26 पूर्वांचलियों, 23 पंजाबियों, 22 राजपूतों, 21 वैश्यों, 17 गुर्जरों, 13 जाटवों, 9 वाल्मीकियों, 9 यादवों, 2 उत्तराखंडियों और 1 सिंधी को टिकट दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि इस लिस्ट में 7 सिख, 3 मुस्लिम और 1 जैन समुदाय का भी उम्मीदवार शामिल है.