नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में एमसीडी चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. आयोग को दिल्ली सीईओ कार्यालय से करीब 75000 दिव्यांग मतदाताओं का डाटा मिला है. दिल्ली सरकार ने इन दिव्यांगों की मैपिंग की थी. चुनाव आयोग ने आज इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल में फिजियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. सतेंद्र सिंह, सेंटर फॉर होलिस्टिक डिपार्टमेंट के सुनील कुमार और ज्योति सिंह के अलावा मतदान के दौरान सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार एमसीडी (चुनाव विंग) के अधिकारी शामिल हुए. चर्चा के दौरान चुनाव आयोग ने एनजीओ/एनसीसी/एनएसएस/स्काउट्स की सेवाएं लेने का फैसला किया है.



मतदान के दिन केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए गाइड और वॉलंटियर ऑर्गनाइजेशन से जुड़े लोग तैनात रहेंगे. साथ ही उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर, रैंप, शौचालय की सुविधा होगी. मतदान केंद्रों पर तैनात संबंधित अधिकारी दिव्यांग मतदाताओं को सुरक्षा मुहैया कराएंगे. जहां भी जरूरत होगी, वहां उन्हें परिवहन के लिए ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी.


आयोग ने सभी डीईओ/आरओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दिव्यांगों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के अलावा मतदान केंद्रों पर मौजूद रहने के निर्देश दिए. दिल्ली में MCD के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे.