दिल्ली में यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए MCD ने बनाई समिति, होगी तत्काल कार्रवाई
दिल्ली नगर निगम ने यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के लिए एक समिति का गठन किया है. इस समिति में अध्यक्षा के रूप में मुख्य वास्तुकार नीलम अरोड़ा को नियुक्त किया है. साथ ही समिति में कुल सदस्यों में कम से कम आधी महिलाएं होंगी.
बलराम पाण्डेय/नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए एक नई यौन उत्पीड़न समिति का गठन किया है. दिल्ली नगर निगम की कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है. इस समिति में अध्यक्षा के रूप में मुख्य वास्तुकार नीलम अरोड़ा को नियुक्त किया है. उपनिदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. अलका गुप्ता, विधि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, उपनिदेशक(शिक्षा) सीमा शर्मा समिति के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे. साथ ही इस समिति में गैरसरकारी संगठन (NGO) से एक महिला सदस्य भी होगी.
ये भी पढ़ें: जीडीपी पर घेरने के बाद आदेश गुप्ता ने केजरीवाल को भेजा संदेश, बोले-आपसे मिलना चाहता हूं
जब भी यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले समिति को भेजे जाएंगे, समिति की अध्यक्षा द्वारा उपलब्ध पैनल में से गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की महिला सदस्य को ले लिया जाएगा. इस समिति का उद्देश्य कार्यालय स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करना है. साथ ही उन्हें उचित न्याय दिलवाना होगा.
दिल्ली नगर के सभी उपायुक्त को भी निर्देश दिए गए है कि जोन में भी जोनल/सबकमेटी का गठन किया जाए. इस कमेटी में कम-से-कम 4 सदस्य होने चाहिए, जिसमें पीठासीन अधिकारी भी शामिल हो. समिति में पीठासीन अधिकारी एक महिला होनी चाहिए, जो जोन में उच्च पद पर कार्यरत हो. साथ ही समिति में कुल सदस्यों में कम से कम आधी महिलाएं होंगी.
यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु उचित प्रक्रिया को अपनाया जाएगा, जिसमें कार्यरत महिला कथित घटना के घटित होने के उपरांत शीघ्र अतिशीघ्र या 15 के भीतर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. समिति मामले की सावधानीपूर्वक जांच करने के लिए तत्काल कार्रवाई करेगी. उचित कार्रवाई के लिए संस्था के प्रमुख (निगमायुक्त) को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी, जिसमें (जुर्माना, यदि कोई हो) लगाया जाना शामिल है.
WATCH LIVE TV